हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 30 जुलाई को सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 81,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 5 अंक की गिरावट है, ये 24,800 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट है। L&T, एशियन पेंट्स और सनफार्मा के शेयरों में 4% तक की तेजी है। HUL, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व 3.2% तक गिरे हैं।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट है। NSE के ऑटो, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी है। बैंकिंग फार्मा और FMCG इंडेक्स चढ़े हैं।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.019% ऊपर 40,682 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.84% ऊपर 3,258 पर कारोबार कर रहे हैं।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.29% नीचे 25,449 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% चढ़कर 3,628 पर कारोबार कर रहे हैं।
- 29 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.46% गिरकर 44,633 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.38% ऊपर 21,098 पर और S&P 500 0.30% ऊपर 6,371 पर बंद हुए।
29 जुलाई को FIIs ने 4,637 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे
- 29 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 4,636.60 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,146.82 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 41,227.73 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 52,737.34 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
- जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
लक्ष्मी इंडिया और आदित्य इन्फोटेक का आज दूसरा दिन
लक्ष्मी इंडिया और आदित्य इन्फोटेक के IPO आज दूसरा दिन है।निवेशक इन IPO के लिए 31 जुलाई तक मिनिमम 14,850 रुपए से इन्वेस्ट कर सकते हैं। दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 अगस्त को लिस्ट होंगे।