श्रद्धा कपूर ने किया धुरंधर का मूवी रिव्यू:कहा- हमारी भावनाओं के साथ मत खेलिए, फिल्म के निगेटिव पीआर पर दी प्रतिक्रिया

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार के बाद अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म की तारीफ की है।

सोमवार को श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर धुरंधर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहली स्टोरी में लिखा, “आदित्य धर ने धुरंधर जैसी फिल्म बनाकर बहुत गलत किया।”

इसके बाद दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, “और फिर पार्ट 2 के लिए तीन महीने इंतजार करवा रहे हैं। हमारी भावनाओं के साथ मत खेलिए, रिलीज पहले कर दीजिए। यह शानदार अनुभव था। अगर सुबह शूट नहीं होता तो मैं अभी दोबारा फिल्म देखने चली जाती।”

श्रद्धा ने आगे लिखा कि साल 2025 में हिंदी सिनेमा के लिए यह एक मजबूत दौर है। उन्होंने छावा, सैयारा और धुरंधर जैसी फिल्मों का जिक्र किया। इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने फिल्म को लेकर हुई नेगेटिव पीआर और बनाए गए विवादों पर भी बात की।

उन्होंने लिखा कि यामी गौतम को फिल्म के खिलाफ चल रही नेगेटिव पीआर पर खुलकर बोलना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद धुरंधर मजबूती से आगे बढ़ी। उन्होंने कहा कि अच्छी फिल्म को कोई गलत ताकत नीचे नहीं खींच सकती और दर्शकों पर भरोसा है।

धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा सारा अर्जुन, राकेश बेदी और दानिश पंडोर ने भी काम किया। अब धुरंधर का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।

E-Paper 2025