संसद में आंतरिक सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक हुई:गृह मंत्री अमित शाह से मिले NSA डोभाल; PM मोदी ने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की

संसद भवन में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर तपन कुमार डेका, गृह सचिव गोविंद मोहन मौजूद रहे।

इससे पहले संसद भवन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के साथ बैठक की।

दिल्ली में ये बैठकें जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के 6 साल पूरे होने से एक दिन पहले हुई हैं। मीटिंग्स में किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। सोर्स के अनुसार, देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई है।

बीते दिन PM मोदी और गृह मंत्री शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कुछ घंटों के अंतराल पर अलग-अलग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

राष्ट्रपति भवन ने X पर दोपहर 12:41 बजे जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। शाम 6:37 बजे राष्ट्रपति भवन ने लिखा था, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।’

E-Paper 2025