सरकारी बैंकों में आज हड़ताल:नकद लेनदेन और चेक क्लियरेंस जैसे काम नहीं होंगे, लगातार चौथे दिन बैंक बंद

देशभर में आज सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। PTI के मुताबिक, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने आज हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियन कर्मचारियों के लिए 5-डे वर्किंग की मांग कर रहा है। हड़ताल की वजह से बैंकों में कैश ट्रांजैक्शन और चेक क्लियरेंस जैसे काम नहीं हो सकेंगे।

महीने के चौथे शनिवार (23 जनवरी), रविवार (25 जनवरी) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी के बाद यह लगातार चौथा दिन होगा, जब सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा। हालांकि, बैंकों ने अपनी ब्रांच बंद रखने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसके अलावा, प्राइवेट बैंकों में काम सामान्य रूप से चल रहा है। प्राइवेट बैंक UFBU का हिस्सा नहीं हैं।

हड़ताल क्यों कर रहे हैं कर्मचारी?

बैंक यूनियनों और सरकार के बीच विवाद की मुख्य जड़ शनिवार की छुट्टी है।बैंक कर्मचारी काफी समय से ‘5-डे वर्क वीक’ (हफ्ते में केवल 5 दिन काम) को लागू करने की मांग कर रहे हैं। मार्च 2024 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और यूनियनों के बीच 12वें द्विपक्षीय समझौते के दौरान सभी शनिवारों को छुट्टी घोषित करने पर सहमति बनी थी।

लेकिन समझौते के बावजूद अभी तक इसका सरकारी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। 5-डे वर्किंग के लिए यूनियनों का तर्क है कि हम एक संतुलित कार्यप्रणाली मांग रहे हैं। हम इसके बदले हर दिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को तैयार हैं।

वर्तमान में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहते हैं। यूनियन चाहती है कि सरकार अब इसकी आधिकारिक अधिसूचना तुरंत जारी करे।

हड़ताल का आम आदमी पर क्या असर होगा

  • ब्रांच के काम ठप हो सकते हैं: अगर आपको बैंक जाकर कैश जमा करना है, नई चेकबुक लेनी है या केवाईसी (KYC) अपडेट कराना है, तो कल इन काम में आपको परेशानी हो सकती है।
  • चेक क्लियरेंस में देरी: चेक क्लियर करने वाली मशीनें और प्रोसेस अक्सर सरकारी बैंकों के जरिए चलते हैं। हड़ताल की वजह से चेक क्लियर होने में 2-3 दिन की देरी हो सकती है, जिससे आपका भुगतान अटक सकता है।
  • ATM में कैश की किल्लत: लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश खत्म होने की आशंका बढ़ जाती है। खासकर छोटे शहरों और रिहायशी इलाकों के एटीएम कल खाली मिल सकते हैं।
  • लोन और सरकारी काम: अगर आपका कोई लोन पास होना है या आपको बैंक से कोई एनओसी (NOC) चाहिए, तो आपको अब बुधवार या गुरुवार तक का इंतजार करना पड़ेगा।

कौन-कौन सी सर्विसेज चालू रहेंगी?

  • UPI और डिजिटल पेमेंट: गूगल पे, फोनपे , पेटीएम और भीम यूपीआई (BHIM UPI) पूरी तरह काम करेंगे। आप दुकानों पर पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग आराम से कर सकेंगे।
  • इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग: आप अपने मोबाइल एप या कंप्यूटर से पैसे ट्रांसफर (IMPS/NEFT/RTGS) कर पाएंगे। बैलेंस चेक करना या बिल पेमेंट जैसे काम चलते रहेंगे।
  • प्राइवेट बैंक: HDFC, ICICI, और Axis जैसे बड़े प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे। इनके कस्टमर्स के सभी काम सामान्य रूप से चलते रहेंगे।
  • एटीएम (ATM): तकनीकी रूप से एटीएम बंद नहीं किए जाते। यदि एटीएम में कैश मौजूद है, तो आप कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे।
E-Paper 2025