सरफराज के शतक से मुंबई जीता:विजय हजारे ट्रॉफी में 157 रन बनाए, पडिक्कल का चार मैचों में तीसरा शतक

सरफराज खान के शतक की बदौलत मुंबई ने गोवा को 87 रन से हरा दिया। विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड में खेले गए इस मुकाबले में सरफराज ने बुधवार को सिर्फ 75 गेंदों में 157 रन की तेज पारी खेली। जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर मुंबई ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 444 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

सरफराज की पारी में 9 चौके और 14 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा हार्दिक तामोरे ने 53, मुशीर खान ने 60 और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 46 रन का योगदान दिया। गोवा की ओर से दर्शन ने 3 विकेट झटके, जबकि वी. कौशिक और ललित यादव को 2-2 सफलता मिली।

जवाब में गोवा की टीम 9 विकेट पर 357 रन ही बना सकी। टीम के लिए अभिनव तेजराना ने शतक जरूर लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़े लक्ष्य के दबाव में टिक नहीं सके और मुंबई ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कर्नाटक ने पुडुचेरी को हराया

कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने पुडुचेरी के खिलाफ शतक जड़े। पडिक्कल के लिए यह इस सीजन में चार मैचों में तीसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने 22, 124 और 147 रन की पारियां खेली थीं।

इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने 132 और देवदत्त पडिक्कल ने 113 रन बनाए, जिसकी मदद से कर्नाटक ने 4 विकेट खोकर 363 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुडुचेरी की टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गई। कर्नाटक ने 67 रन से जीत हासिल की।

वहीं ग्रुप-बी के एक मुकाबले में बंगाल ने जम्मू-कश्मीर को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। जम्मू-कश्मीर ने सिर्फ 64 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बंगाल ने 10वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

E-Paper 2025