सलमान के मैनेजर और हंसल मेहता की सिक्योरिटी हटाई गई:वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर यह कदम उठाया गया, धमकी के बाद मिली थी प्रोटेक्शन

मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्देशक हंसल मेहता और सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर की पुलिस सुरक्षा हटा ली है। सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर यह कदम उठाया गया है। दोनों के लिए लगे सुरक्षाकर्मियों को भी वापस बुला लिया गया।

साल 2021 में वेब सीरीज स्कैम 1992 की जबरदस्त सफलता के बाद हंसल मेहता और उनके परिवार को एक कॉलर की ओर से लगातार धमकी भरे फोन आने लगे थे। कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहित बताया था।

इस मामले को लेकर हंसल मेहता ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी। इससे पहले भी, साल 2009 में एक फिल्म के डायलॉग्स को लेकर हुए विवाद के दौरान उन्हें धमकियां मिल चुकी थीं।

सलमान के मैनेजर को 2023 में सुरक्षा

वहीं, सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को साल 2023 में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। मार्च 2023 में प्रशांत गुंजलकर को ‘मोहित गर्ग’ नाम से ईमेल आया, जिसमें गोल्डी बरार का जिक्र कर सलमान से बात कराने की मांग की गई। न मानने पर बुरे नतीजों की धमकी दी गई। FIR के बाद उन्हें सुरक्षा मिली।

कुछ सेलेब्स को अभी भी सुरक्षा

साजिद नाडियाडवाला, आयुष शर्मा, मुनव्वर फारूकी, गोविंदा और एपी ढिल्लन को सुरक्षा जारी है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा की समीक्षा समय-समय पर खतरे के आकलन के आधार पर की जाती है और उसी के मुताबिक आगे के फैसले लिए जाते हैं।

E-Paper 2025