सलीम खान-सलमा की 61वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन:सलमान खान टाइट सिक्योरिटी में पहुंचे, हेलन भी शामिल हुईं, सोहेल के घर में रखी गई थी पार्टी

राइटर सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा (सुशीला चरक) की शादी की आज 61वीं सालगिरह है। इस खास मौके का जश्न मनाने के लिए सोमवार को उनके बेटे सोहेल खान ने घर में पार्टी रखी थी, जिसमें खान परिवार समेत कई सेलेब्स शामिल हुए हैं।

बता दें कि सलीम खान ने 18 नवंबर 1964 को सुशीला चरक से शादी की, जिनका शादी के बाद नाम सलमा खान कर दिया गया था। इस शादी से सलीम खान को 4 बच्चे सलमान, अरबाज, सोहेल और बेटी अलवीरा हैं।

E-Paper 2025