बगहा नगर के वार्ड नंबर 34 में बीती रात हुए एक सनसनीखेज हत्या कांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। श्याम सुंदर कुशवाहा (55) की गला रेतकर और सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक की बहू महिमा (30) समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की पहचान दिलशाद (24) पिता भोला मियां और भुलाई मियां (35) पिता शादिक मियां के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, मृतक की बहू महिमा का गांव के ही दोनों आरोपियों के साथ नाजायज संबंध था। मृतक कई बार इसका विरोध करता था और बहू को समझाता था, जिससे वह नाराज रहती थी। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में महिमा ने योजना बनाकर आरोपियों को बुलाया और आधी रात वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों आरोपी मृतक के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर के रहने वाले हैं।
2 साल पहले पति की हुई थी मौत
महिमा की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उसके 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। 2 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी।
वारदात की रात की कहानी
मृतक के भाई की पत्नी ने बताया कि आधी रात को अचानक घर से चीखने की आवाज सुनाई दी। जब वे भागकर पहुंचे, तो देखा कि श्याम सुंदर कुशवाहा का शव सीढ़ियों पर पड़ा था। उनका गला काटा गया था और सिर पर भारी वस्तु से कई वार किए गए थे, जिससे ऐसा लग रहा था जैसे गोली मारी गई हो। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कट्टा भी बरामद किया है।
परिजनों के बयान में हत्या की वजह स्पष्ट
मृतक की बेटी इंदु देवी ने कहा, नाजायज संबंध मेंं हत्याहुई है। दो लोगों को बुलाकर उनकी हत्या करवा दी। अगर कुछ मांगती तो हम दे देते, पूरी संपत्ति दे देते, लेकिन जो हुआ वह गलत है। उसे सजा मिलनी चाहिए। वहीं मृतक के छोटे भाई की पत्नी मालती ने कहा कि हत्या का कारण नाजायज संबंध है, जमीन या संपत्ति को लेकर पहले कोई विवाद नहीं था।
पड़ोसियों का बयान
पड़ोसियों के अनुसार, रात करीब 12 बजे मृतक की बहू महिमा जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि कुछ लोग घर में घुस आए हैं और उसके ससुर को मार रहे हैं। जब पड़ोसी दौड़कर घर पहुंचे, तो सीढ़ियों पर शव पड़ा मिला।
बगहा SP का बयान
बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से एक कट्टा बरामद हुआ है। “हत्या का कारण बहू के नाजायज संबंध से जुड़ा मामला है। मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि वारदात की हर कड़ी सामने आ सके, SP ने बताया कि FSL की टीम भी बुलाई गई है। फिलहाल घर को सील कर दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई।