सांचौर के मौलवी के अफगानिस्तानी आतंकी संगठन से संपर्क टीटीपी से 4 साल से जुड़ा हुआ था, इंटरनेट कॉलिंग से टॉप कमांडरों से करता था सपंर्क
एटीएस की ओर से पकड़े गए 5 संदिग्धों में से 3 संदिग्ध बाड़मेर जिले के बॉर्डर इलाके के रहने वाले है। जिनमे 2 सगे भाई है। अब एटीएस ने सांचौर से पकड़े गए मौलवी को आतंकी संगठन से जुड़ा होने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों में एक सांचौर मदरसे में पढ़ता है तो वहीं दूसरा जोधपुर के पीपाड़ मदरसे में पढ़ता है। एटीएस ने संदेह के आधार पर आतंकी संगठन से जुड़े होने के संदेह पर 31 अक्टूबर को इनको डिटेन किया था।
टीटीपी से जुड़ने के लिए बना रहा था दबाव एटीएस की गिरफ्त में आए सांचौर के मौलवी ओसामा उर्फ उसामा उमर का संबंध अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-एक-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से था। उसामा 4 साल से संगठन के टॉप कमांडर के संपर्क में था। एटीएस ने 4 दिन पूछताछ के बाद बुधवार को मामला दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए 4 अन्य संदिग्धों को भी उसामा आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए दबाव बना रहा था। पूछताछ में सामने आया है कि उसामा इंटरनेट कॉलिंग से आतंकी टॉप कमांडरों से सपंर्क करता था। हालांकि जांच में किसी तरह की फंडिंग की जानकारी सामने नहीं आई है।
4 जगह की थी छापेमारी एटीएस ने 31 अक्टूबर को 4 जिलों में छापेमारी कर 5 संदिग्धों को पकड़ा था। पकड़ा गया उसामा उमर, मसूद पांधी का पार बाड़मेर, मोहम्मद अयूब पीपाड़ जोधपुर, मोहम्मद जुनेद बागोर मोहल्ला करौली और बसीर रामसर बाड़मेर का रहने वाला है।
दोनों भाइयों के पिता है मौलवी मिली जानकारी के अनुसार उसामा और मसूद के पिता मौलवी मोहम्मद अनवर हनुमानगढ़ के नोहर मदरसे में पढ़ाते है। लंबे समय से वहीं पर रहते है।
दोनों भाई 15 दिन पहले आए थे बाड़मेर मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई 15 दिन पहले बाड़मेर में अपने गांव आए थे। करीब 7 दिन तक यहां पर रहे थे। यहां पर रहने के बाद वापस सांचोर और पीपाड़ मदरसे लौट गए थे।
पीपाड़ मदरसे से पकड़ा मसूद संदिग्ध एक्टिविटी के संदेह पर एटीएस टीम ने बाड़मेर जिले के गडरा रोड, पांधी का पार निवासी मसूद की उसके मकान पर तलाश में छापा मारा, लेकिन वो अपने ठिकाने पर नहीं मिला। उसको कार्रवाई की भनक लग गई। हालांकि तलाश के बाद एटीएस ने मसूद को पकड़ लिया। उससे भी मोबाइल व दस्तावेज कब्जे में लिए गए है।
दूसरे भाई को सांचौर से पकड़ा मसूद के बड़े भाई उसामा (24) पुत्र अनवर को जालोर जिले के सांचौर में झेरडियावास में दबिश देकर पकड़ा। यह दोनों बाड़मेर जिले के रामसर पांधी का पार पंचायत के निवासी है। सांचौर की एक मस्जिद में मौलवी के रूप में कार्य करता है। उसामा शादीशुदा है। इसके 4 बच्चे है, जिनमें 2 बेटे और 2 बेटियां है।
बाड़मेर निवासी तीसरे को जयपुर से पकड़ा एटीएस ने राजस्थान में अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को डिटेन किया है। इसमें 3 बाड़मेर जिले के रहने वाले है। बसीर पुत्र सगीरूदीन निवासी चांदे का पार रामसर बाड़मेर को जयपुर जिले की भट्टा बस्ती से डिटेन किया है।