सिरसा में रेलवे के SSE के क्वार्टर से गहने-कैश चोरी:ट्रेनिंग के लिए राजस्थान गया था; सेठी धर्मशाला और 2 मकानों को भी बनाया निशाना

सिरसा में रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के क्वार्टर से गहने व नकदी चोरी हो गए। रेलवे अधिकारी अपनी ट्रेनिंग के लिए राजस्थान में गया था। तभी पीछे से चोरों ने सेंध लगा दी। इसके अलावा शहर में सेठी धर्मशाला और दो मकानों में चोरों ने सेंध लगा दी।

रानियां गेट गुर्जर वाली गली निवासी संजीव कुमार की घंटा घर चौक के पास की दुकान से एक्टिवा चोरी हो गई। इन मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अभी सीसीटीवी खंगालने में लगी है। परंतु किसी का सुराग नहीं लगा है।

ट्रेनिंग के लिए गया था इंजीनियर

पुलिस को दी शिकायत में हितेश कुमार ने बताया कि वह मूलरूप से राजस्थान के टोक का रहने वाला है। हाल ही में रेलवे कॉलोनी सिटी सेंटर के पास क्वार्टर में रहता है। वह रेलवे विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।

उसकी ड्यूटी 24 घंटे रहती है। किसी भी प्रकार का फॉल्ट होने पर उसे टीम सहित जाना पड़ता है। शनिवार सुबह 6.20 बजे वह हनुमानगढ में ट्रेनिंग के लिए गया था और जाते समय घर के गेट को ताला लगाया था।

शाम को वापस आकर देखा तो उसके क्वार्टर पर घर के मेन गेट का ताला नहीं था और कुंडी लगी हुई थी। जब गेट खोलकर अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस आने तक चोरी की घटना से अवगत कराया। घर से सोने की चेन, डायमंड की अंगूठी, चांदी की चैन, सोने की अंगूठी, चांदी की पाजेब, गुल्लक से 15 हजार कैश चोरी हो गया।

मेला ग्राउंड में भी घर में घुसे चोर

दूसरे केस में पुलिस को दी शिकायत में मेला ग्राउंड निवासी पुरषोतम ने बताया कि 19 सितंबर को वह अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में गया था। अगले दिन शाम को आकर देखा तो घर का दरवाजा व खिड़की टूटी हुई मिली। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। मंगलसूत्र, सोनी की चैन, टोपस व चांदी की पाजेब-कड़ा, 40 हजार की नकदी गायब मिली।

सेठी धर्मशाला में भे चोरी

तीसरे केस में पुलिस को दी शिकायत में आरएस मोंगा ने बताया कि शुक्रवार को सेठी धर्मशाला खुली थी। इसके बाद धर्मशाला का मेट गेट बंद कर दिया था। शनिवार शाम 3 बजे सफाई करवाने के लिए धर्मशाला का गेट खोला तो वह अंदर से बंद था। ऐसे में पड़ोस के किसी लड़के से गेट को अंदर से खुलवाया और अंदर जाकर देखा तो बाथरूम से सभी टोंटियां व वॉशबेसिन भी तोड़ा हुआ था।

E-Paper 2025