प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है, जिससे जयपुर की सड़कों की हालत भी बदतर हो गई। इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने आज(बुधवार) अपने निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में बारिश के बाद की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। सीएम ने जवाहर सर्किल से लेकर सांगानेर पुलिया तक करीब ढाई घंटे तक 16 पाइंट का निरीक्षण कर ग्राउंड की स्थिति का निरीक्षण किया।
इस मौके पर कई जगह सीएम को लोगों की शिकायत भी सुनने को मिली। मुहाना मंडी चौराहे पर पहुंचकर जायजा लिया और अधिकारियों को चौराहे पर सर्किल निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। केसर चौराहे पर मौजूद लोगों ने टूटी सड़कों की शिकायत की। इस पर सीएम ने कहा कि सड़क और पानी का मेल नहीं है। अभी सड़क बनाएंगे तो चलेगी नहीं। अधिकारियों ने भी इस पर सहमति जताई।
इस पर वहां मौजूद स्थानीय निवासियों ने कहा- हम तो इतना ही कह रहे है कि गड्ढों में मोरम डलवा (गड्ढे भरवा) दीजिए। इसके बाद सीएम ने अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही सांगानेर स्थित कैम्प कार्यालय में लोगों से मुलाकात की और शहर के जलभराव वाले स्थानों के संबंध में भी जानकारी ली।
पुलिया का काम जल्दी करवा दीजिए विजिट के दौरान सीएम को लोगों ने क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायतें भी की। लोगों ने दुर्गापुरा को मानसरोवर रोड से जोड़ने वाली निर्माणाधीन पुलिया का काम जल्द कराने के लिए कहा। सीएम ने लोगों को जल्द काम पूरा होने का आश्वासन दिया।
सीएम ने अपने विजिट के दौरान प्रशासन के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी लोगों की मदद करने की अपील की। सीएम ने कहा कि पूरे शहर में कहीं भी भारी बारिश की वजह से कोई परेशान हो रहा है तो उसकी मदद कीजिए। दो-तीन के गुट में निकलकर आमजन को राहत पहुंचाने का काम करें।
अपने विजिट के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं लोगों के बीच आया हूं। इससे वास्तविक जानकारी का पता चलता हैं। मेरे यहां कुछ एरिया में सीवरेज लाइन का काम चल रहा हैं। जिसके कारण एक-दो जगह परेशानी हुई हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने महाराजा सूरजमल सर्किल व केसर नगर चौराहे पर क्षतिग्रस्त सड़कों के शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बी-टू बाईपास रोड़, सांगानेर, सुमेर नगर, सूरजमल सर्किल, मुहाना मंडी, चौरडिया पेट्रोल पंप पर रुककर जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों, गड्ढ़ों एवं ड्रेनेज सिस्टम से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
द्रव्यवती नदी का जायजा लिया सीएम ने बी-टू बाईपास रोड़ के पास द्रव्यवती नदी का जायजा लिया और घने पेड़ों की छंटाई तथा नालों के फेरो कवर की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कच्ची बस्ती के लोगों एवं बच्चों से बातचीत की और अधिकारियों को निचले क्षेत्रों में जल निकासी तथा आपात स्थिति में वहां के निवासियों के लिए भोजन व पेयजल की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।