सीमांचल न्याय यात्रा-दूसरे दिन 13 सभाएं, रोड शो करेंगे ओवैसी:किशनगंज में बोले- बत्ती जलाओ, ताकि गद्दारों को पता चले, उनकी बत्ती गुल होने वाली है

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल न्याय यात्रा के दूसरे दिन यानी 25 सितंबर को किशनगंज में 4 सभा करेंगे। इसके बाद वे अररिया के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां ओवैसी 150KM रोड शो करेंगे। इसके साथ ही 9 जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ओवैसी 24 से 27 सितंबर तक सीमांचल न्याय यात्रा पर हैं। किशनगंज से उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की है। पहले दिन की यात्रा के दौरान उन्होंने लालू परिवार से लेकर कांग्रेस और PM मोदी पर निशाना साधा।

किशनगंज में देर रात जनसभा के दौरान ओवैसी ने लोगों से उनके मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘बत्ती जलाओ, ताकि गद्दारों को पता चले कि उनकी बत्ती गुल होने वाली है।’

दोपहर में अररिया पहुंचेगी यात्रा

ओवैसी की यात्रा अररिया में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगी। वे दोपहर करीब 1.30 बजे रानी चौक पहुंचकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करेंगे। लगभग 20 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद उनका काफिला भेभड़ा चौक, तारण चौक, बैरगाछी चौक, अररिया जीरो माइल, चांदनी चौक और गोढ़ी चौक होते हुए गैयारी पहुंचेगा। गैयारी में ओवैसी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

यहां वे सीमांचल के विकास, न्याय और क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे। ओवैसी के आगमन को लेकर AIMIM कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं।

ओवैसी बोले- मोदी के हैप्पी बर्थडे वाले पोस्टर पर खुश होते हो, आई लव मोहम्मद से पेट में दर्द क्यों

पहले दिन की यात्रा के दौरान ओवैसी ने किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा में सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने आइ लव मोहम्मद पर मीडिया के सवाल पर आपत्ति जताई।

ओवैसी ने कहा, ‘हमें समझ नहीं आ रहा है कि मीडिया वाले सवाल कर रहे हैं- लोग हर जगह आई लव मोहम्मद लिख रहे हैं। तो उन्होंने क्या गुनाह किया। क्या हम नहीं कहें कि हम मो. साहब से मोहब्बत करते हैं। ये हमारा ईमान है।

उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री की सालगिरह मनाई गई। हर जगह पोस्टर-बैनर लगाए गए- हैप्पी बर्थडे मोदी। ये देखकर तुम खुश हुए, लेकिन हमारे लोग अगर आई लव मोहम्मद लिखें तो तुम्हारे पेट में दर्द क्यों हो रहा।

इससे पहले ओवैसी से पत्रकारों ने महागठबंधन में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा, ‘बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा की बी टीम कौन है।’

 

E-Paper 2025