सूर्य महोत्सव के तीसरे दिन स्थानीय कलाकारों की रही धूम:सांस्कृतिक, खेल प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह; रंगोली पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन

भगवान सूर्य की ऐतिहासिक धरती देव में आयोजित सूर्य महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। ऑडिशन के माध्यम से जिले भर से चयनित कलाकारों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

महोत्सव के समापन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे आयोजन में देव सूर्य मंदिर परिसर और रानी तालाब के आसपास उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

अंतिम दिन सांस्कृतिक मंच पर दानिका सांस्कृतिक संस्थान की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत छठ गीत को दर्शकों ने खूब सराहा। अंजली सिंह, शिवांगी सिंह, खुशबू कुमारी, जूही कुमारी, पल्लवी कुमारी, शिखा कुमारी, निहारिका कुमारी, अमीषा कुमारी, गुनगुन कुमारी, स्मृति कुमारी, रितिका राज और अंजलि यादव की सामूहिक प्रस्तुति ने श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना दिया।

इसके अलावा दानिका संस्थान की छात्रा अमीषा कुमारी और रितिका राज के एकल नृत्य को भी दर्शकों की भरपूर तालियां मिलीं। नन्ही कलाकार प्रेरणा प्रकाश द्वारा प्रस्तुत किया गया कत्थक नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, जिसने शास्त्रीय नृत्य की सुंदरता और भाव-भंगिमा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रंगोली पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन

सूर्य महोत्सव के दौरान रंगोली, पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कक्षा छह से आठ तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय औरंगाबाद का प्रमुख पर्यटन स्थल देव सूर्य मंदिर रखा गया था। प्रतिभागियों ने कागज पर ऐतिहासिक सूर्य मंदिर और आसपास के दृश्यों को इस तरह उकेरा कि देखने वालों को साक्षात देव सूर्य मंदिर का आभास होने लगा।

पेंटिंग प्रतियोगिता में लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्र कुणाल कुमार और सत्या शर्मा, उच्च विद्यालय मदनपुर की छात्रा नंदिनी कुमारी तथा बेढ़नी की नंदिनी कुमारी ने शानदार कलाकृतियां प्रस्तुत कीं। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की छात्रा मनीषा कुमारी ने देव सूर्य मंदिर का आकर्षक दृश्य उकेरा।

बीएल इंडो की साक्षी कुमारी और आशिका कुमारी ने भी रंगोली के माध्यम से सूर्य मंदिर की भव्यता को दर्शाया। काइजर स्कूल देव मोड़ की छात्रा आशिका कुमारी और रुबी कुमारी ने रंगोली के जरिए महिला प्रताड़ना जैसे सामाजिक विषय को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन हाथों पर रचाए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

रंगोली प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सावित्री बाई फूले संस्था की माधवी कुमारी और स्मृति पाठक को प्रथम स्थान, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की मानसी सिंह और जूही सिंह को द्वितीय तथा एसबीपीएस मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की संस्कृति प्रतिक और छोटी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में अनुग्रह इंटर विद्यालय की सोनम कुमारी प्रथम, संत इग्नेशियस स्कूल की दीप शिखा और यामनी अन्मय द्वितीय तथा प्लस टू उच्च विद्यालय बसडीहा कला की ज्योति कुमारी और जानवी कुमारी को तृतीय स्थान मिला। पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता के सभी सफल प्रतिभागियों को मंच से सम्मानित किया गया।

बौद्धिक और शारीरिक प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन

इसके अलावा सूर्य महोत्सव के मंच से क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर वर्ग में उच्च विद्यालय अरंडा को प्रथम, सेंट्रल स्कूल को द्वितीय और डीएवी औरंगाबाद को तृतीय स्थान मिला। सीनियर वर्ग में दाउदनगर महाविद्यालय की छात्रा पूनम कुमारी प्रथम, रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय के प्रेम प्रभात द्वितीय और डीएन कॉलेज साकरा की तब्बसुम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी और स्लो साइकिल रेस में भी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को सूर्य महोत्सव के मंच से सम्मानित किया गया, जिससे पूरे आयोजन का समापन उत्साह और उल्लास के साथ हुआ।

E-Paper 2025