आज यानी गुरुवार, 24 जुलाई को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 50 अंक की गिरावट है, ये 25,170 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है। टाटा मोटर्स, जोमैटो और HUL के शेयर 1.4% चढ़े हैं। ट्रेंट, कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर्स गिरे हैं।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट है। NSE का निफ्टी मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। IT इंडेक्स 1.50% गिरा है।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.97% ऊपर 41,983 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.39% ऊपर 3,196 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.39% ऊपर 25,637 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48% चढ़कर 3,599 पर कारोबार कर रहा है।
- 23 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.14% चढ़कर 45,010 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.61% ऊपर 21,020 पर और S&P 500 0.78% ऊपर 6,359 पर बंद हुए।
23 जुलाई DIIs ने 4,359 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे
- 23 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 4,209.11 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,358.52 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 26,395.01 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 35,070.24 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
- जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
कल 540 अंक चढ़कर 82,727 पर बंद हुआ सेंसेक्स
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (23 जुलाई) को सेंसेक्स 540 अंक चढ़कर 82,727 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 159 अंक की तेजी रही, ये 25,220 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.55% तक चढ़े। HUL, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर्स गिरकर बंद हुए।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में तेजी और 11 में गिरावट है। NSE का निफ्टी मेटल, ऑटो, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स करीब 3% नीचे आ गया।