सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 80,600 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी 100 अंक लुढ़का; NSE के सभी इंडेक्स गिरे, रियल्टी और ऑयल एंड गैस ज्यादा टूटे

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 5 अगस्त को सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 80,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है, ये 24,600 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में तेजी और 22 में गिरावट है। इंफोसिस, अडाणी पोर्ट्स और BEL के शेयरों में करीब 1.5% की गिरावट है। SBI, एक्सिस बैंक और एयरटेल में मामूली तेजी है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 में तेजी और 34 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टर्स में गिरावट है। ऑयल एंड गैस, रियल्टी, IT, FMCG और फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे हैं।

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.63% नीचे 40,544 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.07% ऊपर 3,181 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12% ऊपर 24,763 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.53% चढ़कर 3,602 पर कारोबार कर रहा है।
  • 4 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.34% चढ़कर 44,174 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.95% ऊपर 21,054 पर और S&P 500 1.47% ऊपर 6,330 पर बंद हुए।

4 अगस्त को FIIs ने 2,567​​​​ करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे

  • 4 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,566.51 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,386.29 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 60,939.16 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 419 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (4 अगस्त) को सेंसेक्स 419 अंक चढ़कर 81,019 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 157 अंक की तेजी रही, ये 24,723 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। कुल 12 शेयरों में 1% से 4% तक की तेजी रही। टाटा स्टील का शेयर 4% चढ़ा। BEL और अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स 3% से चढ़कर बंद हुए। पावर ग्रिड, HDFC बैंक और ICICI बैंक के शेयर्स गिरे।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही। FMCG को छोड़कर NSE के सभी इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। निफ्टी मेटल में 2.48%, रियल्टी में 1.77%, ऑटो में 1.61%, IT में 1.60%, मीडिया में 1.51% और PSU बैंकिंग में 1.26% की तेजी रही।

E-Paper 2025