जयपुर में फैशन, परंपरा और नारी शक्ति का शानदार संगम देखने को मिला, जब वेस्ना इवेंट क्राफ्टर्स की ओर से आयोजित मिस वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया 2025 और मिसेज सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले हुआ। यह आयोजन बुएना विस्टा लक्जरी गार्डन स्पा रिजॉर्ट, जयपुर में भव्य अंदाज में संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में सोनिया कौर ने मिस वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया 2025 और मधु सिंह ने मिसेज वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया 2025 का खिताब जीता।
फिनाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी सोनी मुख्य अतिथि और निर्णायक के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि हर महिला अपने आप में एक रानी है। यह मंच उन्हें वह पहचान देता है, जिसकी वे हकदार हैं। यह सिर्फ सुंदरता नहीं, आत्मविश्वास और उद्देश्य का भी उत्सव है।
आयोजक मुस्कान गैरोला ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद महिलाओं को अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सामाजिक सोच को मंच पर व्यक्त करने का अवसर देना है। फैशन और मनोरंजन जगत की कई जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी में हुआ यह कार्यक्रम जयपुर के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक रहा, जिसने भारतीय नारी के सौंदर्य, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का सुंदर संदेश दिया।
देशभर से आई प्रतिभागियों ने रिसॉर्ट वियर, टैलेंट, वेस्टर्न और एथनिक राउंड्स में अपनी स्टाइल और पर्सनैलिटी का प्रदर्शन किया। शो के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर खिजर हुसैन और होस्ट मैडी वर्मा ने पूरे इवेंट को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया।