सोनीपत में 77वें गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुलिस लाइन में जिला स्तर पर आयोजित समारोह में कृषि व किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने ध्वज फराया। उपमंडल स्तर में स्थानीय विधायकों ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। मंत्री श्याम सिंह राणा ने ध्वज फहराने के बाद परेड की सलामी ली। इसके बाद देश भक्ति कार्यक्रम की शृंखला शुरू हुई।
इस डीसी सुशील सारवान सहित जिले के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा सबसे पहले युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद सोनीपत की पुलिस लाइन में मंत्री का पहुंचे और राष्ट्रीय ध्वज बजे गया। उसके बाद परेड का निरीक्षण होगा। 10:15 पर मंत्री अपना संबोधन किया।
उपमंडल स्तर पर भी हुए कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि जिले के सभी उपमंडलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। गोहाना उपमंडल में सोनीपत से विधायक निखिल मदान, उपमंडल खरखौदा में विधायक पवन खरखौदा तथा उपमंडल गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां आकर्षण का केंद्र
समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकालीं, जो सरकारी योजनाओं, सामाजिक संदेशों और राष्ट्रीय मूल्यों को दर्शाया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, गणमान्य व्यक्तियों सहित अन्य विभूतियों को सम्मानित किया गया, ताकि समाज में सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन मिल सके।