सोहना फार्म हाउस पर अवैध पार्टी में पुलिस की रेड:16 विदेशी नागरिकों सहित 18 गिरफ्तार; लाखों रुपए कैश, कीमती शराब बरामद

गुरुग्राम में नववर्ष से पहले अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की तैयारियों में लगी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भौंडसी थाना क्षेत्र के बहलपा ग्रीन स्थित एक फार्महाउस पर छापा मारा। मौके से 16 विदेशी नागरिकों सहित कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान लाखों रुपए कैश, महंगी शराब और जुआ खेलने का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, भौंडसी थाना टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि ELAGANT FARM B-2, बहलपा ग्रीन में फार्महाउस मालिक और प्रबंधन द्वारा विदेशी नागरिकों को एकत्र कर अवैध रूप से पार्टी आयोजित की जा रही है। पार्टी में शराब परोसी जा रही थी और जुआ खेला जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए फार्महाउस पर छापा मारा।

डीजे पार्टी और जुए में लिप्त पाए गए विदेशी नागरिक

छापेमारी के दौरान विदेशी नागरिक तेज आवाज में डीजे बजाकर नाचते हुए पाए गए। कुछ लोग गोल मेज के चारों ओर बैठकर शराब पी रहे थे, जबकि अन्य ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए पकड़े गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को, जिनमें फार्महाउस पर तैनात बाउंसर भी शामिल थे, काबू कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी और दस्तावेजों की जांच

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फार्महाउस से जुड़े दो बाउंसर—ब्रह्मप्रकाश और संतोष (निवासी सिरहोल, सेक्टर 17/18, गुरुग्राम)—के अलावा 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। जब पुलिस ने विदेशी नागरिकों से पासपोर्ट और वीजा संबंधी दस्तावेज मांगे, तो वे वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।

बरामदगी में नकदी, शराब और जुआ सामग्री

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 20 हजार रुपये नकद, लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की शराब, 24 पेटी महंगी शराब, 16 पेटी बीयर और ताश की गाड़ियां बरामद की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू, जांच जारी

पुलिस ने दोनों बाउंसरों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि सभी 16 विदेशी नागरिकों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। नियमानुसार उन्हें डिपोर्ट (निर्वासन) किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और फार्महाउस मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

E-Paper 2025