79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर को दीपावली की तरह सजाया गया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को शहर की सरकारी और निजी इमारतें तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठीं। राजस्थान विधानसभा, अमर जवान ज्योति, विद्युत भवन, राजस्थान आवासन मंडल, स्टैच्यू सर्किल, नगर निगम डीएलबी और सचिवालय सभी दीपोत्सव की रोशनी से सज गए।
शहर के ऐतिहासिक द्वार चांदपोल, अजमेरी गेट, स्टैच्यू सर्किल, सरगासूली और हवा महल पर एलईडी और फोकस लाइट्स से तिरंगी रोशनी की गई। एमआई रोड, जौहरी बाजार, नेहरू बाजार और इंदिरा बाजार में भी विशेष सजावट की गई।
अमर जवान ज्योति को लाइटिंग और फूलों से सजाया गया। जनपथ के मध्य स्थित खंभों पर तिरंगे की लाइट लगाई गई। वित्त भवन, आवासन मंडल और विद्युत भवन की सजावट आकर्षण का केंद्र रही।
विधानसभा भवन के गुंबद को केसरिया, सफेद, नीले और हरे रंग की रोशनी से सजाया गया। पूरे भवन में दूधिया रोशनी की व्यवस्था की गई। विधानसभा की सीढ़ियों पर दीपक जैसी लाइटें लगाई गईं।
बिरला ऑडिटोरियम को सुनहरी रोशनी से सजाया गया। यहां स्थित तीन छतरियों को तिरंगे के रंगों में रंगा गया। स्टेच्यू सर्किल पर सवाई जयसिंह द्वितीय की प्रतिमा सफेद रोशनी से जगमगाई। रोशनी से जगमगाते जयपुर को देखने के लिए देर रात तक लोग सड़कों पर निकलते रहे।