हमीरपुर में अवैध संबंधों के चलते हत्या:पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, परिजन कार्रवाई से असंतुष्ट

हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली पुलिस ने अवैध संबंधों को लेकर हुई हत्या का खुलासा किया है। घटना 4 नवंबर की रात गहबरा गांव के पास हुई थी। मृतक दयाराम (40), जो मौदहा कस्बे का रहने वाला डीजे संचालक था, का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक की पत्नी तारा ने बताया कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है और आरोप चंद्रपाल कुशवाहा सहित अन्य पर है।

पुलिस ने रविवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों भूरा और आकाश को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि दयाराम घटना के दिन युवती से मिलने गया था, जहां भूरा भी मौजूद था। आकाश ने भूरा को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद भूरा ने युवती के चाचा लालजी को बुलाया और तीनों ने मिलकर दयाराम को पकड़ लिया।

दयाराम को स्कूल के पीछे ले जाकर बेल्ट और डंडों से पीटा गया। इस दौरान उसके सर और गुप्तांग में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उसे वहीं छोड़कर भाग गए और दयाराम की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने भूरा और आकाश को जेल भेजा है, जबकि युवती के चाचा लालजी की तलाश जारी है।

आला अधिकारियों से शिकायत की चेतावनी

दयाराम की पत्नी तारा का आरोप है कि पुलिस ने सही आरोपियों को छोड़ दिया और निर्दोष लोगों को जेल भेजा। उनका कहना है कि अगर पुलिस सही आरोपियों को जेल नहीं भेजती है तो वह मामले को लेकर आला अधिकारियों के पास जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे।

E-Paper 2025