हरियाणा के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक बार फिर ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए राहत लेकर आया है, जो किसी कारणवश अब तक दाखिला लेने से वंचित रह गए थे। पोर्टल 19 सितंबर तक खुला रहेगा।
ऐसे विद्यार्थी जो अभी तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, वे कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों की जांच करवानी होगी। प्रवेश प्रक्रिया प्रतिदिन के आधार पर की जाएगी, इसलिए ऑनलाइन आवेदन के तुरंत बाद अपने कॉलेज से संपर्क करें।
यूजी कोर्स में 49 प्रतिशत सीटें खाली
आंकड़ों के मुताबिक, इस सत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की 61% और अंडर ग्रेजुएट (UG) की 49% सीटें खाली रह गई हैं। पिछले सत्र की तुलना में भी दाखिले गिरे हैं। बीते सत्र में यूजी और पीजी कोर्स में करीब 1.57 लाख दाखिले हुए थे, जबकि इस बार केवल 1.39 लाख सीटें ही भर पाई हैं। इसे लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने 10 दिन पहले नाराजगी जताई थी।
सरकार ने शुरू किए नए कोर्स
इस सत्र में सरकार ने कॉलेजों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए। सरकारी कॉलेजों की आवश्यकता और मांग को देखते हुए नए कोर्स और विषय शुरू किए गए। करीब 101 नए कोर्स और 33 नए विषयों की शुरुआत की गई है। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) की ओर से सभी कॉलेज प्राचार्यों को पत्र भी जारी किया गया था।
निर्देशों में यह भी साफ किया गया है कि यदि किसी विषय या कोर्स में छात्र संख्या 20 से कम रहती है, तो संबद्ध विश्वविद्यालय की स्वीकृति लेकर उस स्ट्रीम को बंद किया जा सकता है।