हरियाणा के पूर्व मंत्री का बिहार चुनाव पर फूटा गुस्सा:लालू के समधी कैप्टन बोले- भाजपा ने महिलाओं को रुपए दिए; स्पेशल ट्रेनें चलाई

बिहार चुनाव के परिणाम के बाद लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव का गुस्सा फूट गया है। कैप्टन अजय यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में चुनाव आयोग पर आरोप लगाए हैं। आयोग की निष्पक्षता पर यादव ने सवाल उठाए हैं।

कैप्टन अजय यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगा हुए कहा है कि सवा करोड़ महिलाओं के खाते में चुनाव के दौरान पैसा भेजा गया। इतना ही नहीं प्रवासी मजदूरों के लिए अलग-अलग राज्यों से स्पेशल ट्रेन चलाई गई। उनके खाने-पीने सहित हुई तमाम व्यवस्थाएं करने और उनको घर तक जाने का टिकट दिया गया। लेकिन पूरे मामले पर चुनाव आयोग आंखें बंद किए बैठा रहा।

बिहार चुनाव के परिणामों का असर लालू के कुनबे पर भी पड़ रहा है। हार के कारण परिवार में बिखराव चल रहा है। सभी दुखी हैं और इनका दुख सोशल मीडिया जरिए बाहर आ रहा है। कांग्रेस के नेता और लालू के समधी कैप्टन अजय यादव ने भी अपने दर्द का इजहार कर ही दिया है।

1. सवा करोड़ महिलाओं को मिले 10 हजार: एनडीए गठबंधन ने चुनाव से एक महीने पहले महिलाओं को ₹10,000 देने की घोषणा कर दी। हैरानी की बात यह है कि मतदान से ठीक दो दिन पहले तक लगभग 1.25 करोड़ महिलाओं (यानि 1.25 करोड़ परिवारों) के खातों में ₹10,000 भेजे गए। क्या यह चुनावी रिश्वत नहीं ? चुनाव आयोग इस खुले उल्लंघन पर मौन क्यों रहा?

2. प्रवासियों के लिए स्पेशल ट्रेन : बिहार के लगभग 3 करोड़ प्रवासी मजदूर, जो रोज़गार के लिए बाहर रहते हैं। उनके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, टिकटें BJP-NDA नेताओं द्वारा बुक कराई गईं, खाने-पीने तक की व्यवस्था की गई। यह सब मतदान प्रभावित करने के लिए किया गया, और चुनाव आयोग फिर भी मूक दर्शक बना खड़ा रहा।

3. वोट चोट का जिक्र : इन सब के अलावा वोट चोरी की घटनाएं हुईं, जहां एनडीए 100 में से 90 सीटें जीत रहा है। ये लोकतंत्र पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। हम मांग करते हैं कि इन सभी गतिविधियों की निष्पक्ष, पारदर्शी और उच्च-स्तरीय जांच हो। लोकतंत्र खरीद-फरोख्त, दबाव और प्रलोभन से नहीं चलता। जनता का विश्वास ही चुनाव की सबसे बड़ी शक्ति है।

बिहार में चुनाव प्रचार किया

लालू यादव के समधी और हरियाणा कांग्रेस के 6 बार के विधायक-मंत्री रहे कैप्टन अजय यादव का परिवार बिहार चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है। लालू के दामाद चिरंजीवी राव जहां मुख्य सभाओं में जा रहे हैं तो समधी कैप्टन अजय यादव तेजस्वी के लिए गांव-गांव और गली-गली वोट करने की अपील करते हुए घूम रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो और वीडियो जमकर शेयर हो रहे हैं। दोनों ही नेता प्रचार के दौरान लालू के साथ अपना रिश्ता बता रहे हैं।

  • कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में अपील: रेवाड़ी के पूर्व विधायक चिरंजीवी राव ने बिहार के वैशाली जिले की राज पाकर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए चिरंजीवी ने कहा- बताना चाहूंगा कि हरियाणा से तो मेरा रिश्ता है ही, लेकिन मेरा रिश्ता बिहार से भी है।
  • मैं आपके यहां मेहमान बनकर आया हूं: चिरंजीवी ने कहा कि मेरा जो शादी है, वो आपके बिहार में हुई है। इसलिए मैं खास तौर पर आप लोगों के बीच में बहन प्रतिमा दास के लिए वोट की अपील करने आया हूं। मैं आपके यहां मेहमान हूं। लालू यादव जी की जो लड़की हैं, उनसे मेरी शादी हुई है। आपसे हाथ जोड़कर मेरी विनती है कि पंजे के निशान पर बटन दबाकर एक-एक वोट हमारी बहन प्रतिमा दास को जिताने का काम करें।
  • कैप्टन को लालू- तेजस्वी ने खिलाया जन्मदिन पर केक बिहार चुनाव प्रचार में जुटे कैप्टन अजय यादव को उनके समधी लालू यादव ने जन्मदिन का केक खिलाया। अजय यादव 2 नवंबर काे 67 साल के हो गए हैं। यादव प्रचार के दौरान ही लालू यादव के आवास पहुंचे थे, जहां पर उनका जन्मदिन मनाया गया। हालांकि कैप्टन प्रचार के चलते इस बार परिवार के साथ जन्मदिन नहीं मना पाए।
E-Paper 2025