हरियाणा विधानसभा विंटर सेशन, कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर:कल होगी चर्चा; कांग्रेस विधायक के BJP मंत्री को अपशब्द कहने पर हंगामा-वॉकआउट, बचाव में आए हुड्डा

हरियाणा विधानसभा के विंटर सेशन का आज पहला दिन रहा, जिसमें 8 विधेयक पेश किए गए। सुबह कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई। दोपहर बाद लंच के बाद स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया। स्पीकर ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है, जिस पर कल 19 दिसंबर को दूसरी सिटिंग में चर्चा की जाएगी।

इस दौरान सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की ओर से पानी की दिक्कत को लेकर उठाए गए मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा में जमकर बहस हुई। कांग्रेस विधायक ने गंगवा को कहा कि आपकी जीरो परफार्मेंस हैं। आपसे अच्छे तो आपके विभाग के अधिकारी हैं। इस पर गंगवा ने विरोध जताया।

डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्‌डा ने कांग्रेस विधायक की ओर से बोले गए शब्दों पर आपत्ति प्रकट की। उन्होंने कहा कि आप ऐसा नहीं कह सकते। इस पर कैबिनेट मंत्री गंगवा ने जवाब देते हुए बोले, मैं क्या शह देके आया, लक्षण तो आपके सही नहीं है, किस बात की शह दे दी, बताएं। इस पर विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस विधायक तो वॉकआउट कर सदन से बाहर ही चले गए थे।

इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों को समझाकर शांत किया। साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हस्तक्षेप करने पर कांग्रेस विधायक और मंत्री गंगवा ने एकदूसरे से खेद प्रकट किया। इससे पहले स्पीकर ने सदन में विधायी कार्यों के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया। इस दौरान नेता विपक्ष हुड्डा ने सत्र बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर CM सैनी ने भी सहमति जताई।

आज सदन के पहले दिन की खास बात यह रही कि CM नायब सैनी आज भगवा पग बांधकर आए, वहीं, कांग्रेस के 5 विधायक हरी जैकेट पहनकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि यह किसानों का प्रतीक है। सदन में किसानों का मुद्दा उठाएंगे। प्रश्नकाल में मंत्री अनिल विज ने नेता विपक्ष बनने पर भूपेंद्र हुड्‌डा को शायराना अंदाज में बधाई दी।

माइनर कंस्ट्रक्शन इरिगेशन सिरसा को ट्रांसफर किया जाए

सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने भम्भूर माइनर एवं धिकतानियां माइनर का मुद्दा उठाया। कहा कि भम्भूर माइनर का डिजाइन बनने के लिए कुरुक्षेत्र एनआईटी में भेजा हुआ है। मांग की कि इसका एस्टीमेट जल्द बनवाकर टेंडर किया जाए। धिकतानियां माइनर, जिसका चार्ज एसई कंस्ट्रक्शन हिसार के पास चार्ज है। बेसिक रेवेन्यू स्टाफ इसमें नहीं है। इसका चार्ज रेवेन्यू स्टाफ सिरसा को देते हैं। इसलिए ग्रामीणों का आपस में तालमेल नहीं है। इसके लिए एक कमेटी बनाए जाए। इसकी कमेटी ना बनाए तो यह इरिगेशन सिरसा को ट्रांसफर किया जाए, ताकि रेवेन्यू स्टाफ का काम ढंग से पूरा हो सके।

सीईओ बोलता है कि मैं किसी का गुलाम नहीं

विधायक गोकुल सेतिया आगे बोले, मेरे सिरसा विधानसभा क्षेत्र में एक एपिसोड हुआ था, सीईओ जिला परिषद है। ये एक ऐसा व्यक्ति है, जिसने गांवों का ऐसा बुरा हाल कर दिया है कि लोग नर्क की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने गांवों में बदहाली की कुछ तस्वीरें भी विधानसभा स्पीकर को दिखाई। उन्होंने कहा कि, इस बारे में जब सीईओ को कहा जाता है कि आप धरातल पर आकर काम देखिए तो फोन पर जवाब देता कि मैं किसी का गुलाम नहीं हूं।

सेतिया ने आगे कहा, गुलाम तो हम सभी है, जो वोट लेते हैं। सीईओ का गैरजिम्मेदाराना रवैया था, इसके लिए 30 जून को पंचायत मंत्री 19 अगस्त को सीएम और अनुराग रस्तोगी को शिकायत दी। 19 अगस्त को साकेत कुमार और 25 अगस्त को मुख्य सचिव और स्पीकर साहब को दी। मगर, कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे अफसर अपनी तानाशाही चलाने का काम कर रहे हैं, जबकि लोग दिन-प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं।

पब्लिक हेल्थ का सिरसा में बहुत बुरा हाल

विधायक सेतिया बोले, अगर पब्लिक हेल्थ की बात करें तो सिरसा में बहुत बुरा हाल है। साल 2024 से 2025 तक एक करोड़ 18 लाख डी-शिल्टिंग सुपर शकर मशीन से काम करने के लिए पैसा आया। इस पर पब्लिक मंत्री रणबीर गंगवा से जवाब मांगा और कहा कि मंत्री की जीरो प्रतिशत परफार्मेंस है।

गंगवा बोले- लक्षण तो आपके सही नहीं है

इस पर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा जवाब देते हुए बोले, मैं क्या शह देके आया, लक्षण तो आपके सही नहीं है, किस बात की शह दे दी, बताएं। तभी विधायक सेतिया और मंत्री गंगवा की आपस में बहस हो गई। डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ्‌ढा ने दोनों को चुप कराया और कहा कि सेतिया जी आप मर्यादा भूल रहे हैं। अमर्यादित भाषा का प्रयोग न करें। उनके साथ कांग्रेस विधायकों ने भी समर्थन किया।

मंत्री रणबीर गंगवा बोले, सीएम साहब वहां पर गए थे और मैं भी उनके साथ गया था। उन्होंने ही अधिकारियों की मीटिंग ली थी। मुझे कह रहे हैं कि मैं शह देके आया हूं।

विधानसभा के विंटर सेशन के पहले दिन की खास बातें…

  • आठ विधेयक प्रस्तुत किए गए : हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान आठ विधेयक प्रस्तुत किए गए। प्रस्तुत किए गए विधेयकों में हरियाणा श्री माता मनसा देवी पूजास्थल (संशोधन) विधेयक, 2025, हरियाणा श्री माता शीतला देवी पूजास्थल (संशोधन) विधेयक, 2025, हरियाणा श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर (आश्रम), बेरी पूजास्थल (संशोधन) विधेयक, 2025, हरियाणा अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2025, हरियाणा श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री मंतरा देवी तथा श्री केदार नाथ पूजास्थल (संशोधन) विधेयक, 2025, हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2025, हरियाणा पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 तथा हरियाणा नगर निकाय विधेयक, 2025 शामिल हैं।
  • मंत्री के जवाब पर भड़कीं विधायक: प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने स्कूलों के भवनों की जर्जर हालत का मुद्दा उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के जवाब से वह भड़क गईं। उन्होंने कहा- हमारी सरकार की बनाई बिल्डिंग में मंत्री भाजपा का झंडा लगाकर प्रोग्राम कर रहे हैं। आई एम ए विजिलेंट एमएलए (मैं एक सचेत विधायक हूं)। क्या शेम-शेम कर रहे हैं आप? मैं एक रिस्पांसिबल एमएलए हूं। मंत्री आप माफी मांगें।
  • मृतकों को श्रृद्धांजलि दी गई: आज की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही CM सैनी ने सदन में सबसे पहले शोक संदेश पढ़े और मृतकों को श्रृद्धांजलि दी। इसके बाद विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्‌डा और INLD के विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने भी ने भी मृतकों के लिए शोक प्रकट किया। इसके बाद स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने 2 मिनट का मौन रखवाया।
  • गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस पर भी हुई चर्चा: इसके बाद सदन में गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर चर्चा हुई। इसमें CM नायब सैनी ने कहा कि हम सभी ने मिलकर गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को मनाने का संकल्प लिया था। CM बोले- मैं कोई चर्चा नहीं करना चाहता, क्योंकि यह विषय ऐसा है कि जब भी इसकी याद आती है तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस विषय पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा- गुरु तेगबहादुर को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।
E-Paper 2025