मोहाली में हरियाणा सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में मोहाली जिला पुलिस ने मनीष गुप्ता और नितिन अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला नयागांव थाने में दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 318(4) (ठगी) और 316(2) (विश्वासघात) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सुनीता कुमारी, निवासी कांसल, नयागांव ने पुलिस को शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मनीष गुप्ता और नितिन अग्रवाल अक्सर उसके भाई के घर आते-जाते थे। नितिन अग्रवाल खुद को ज्योतिष बताता था और हाथ देखकर उज्ज्वल भविष्य बताने का दावा करता था।
साथ ही वह कई राजनेताओं से संपर्क होने की बात भी कहता था। आरोप है कि नितिन अग्रवाल ने सुनीता कुमारी की बेटी को हरियाणा सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने का भरोसा दिया और इसके बदले 12 लाख रुपए की मांग की।
6 लाख नौकरी से पहले मांगे
महिला ने बताया कि उसने आरोपियों को बताया कि उनके पास इतने रुपए नहीं हैं। इस पर उन्होंने दलील दी कि किश्तों में पैसे दे देना। छह लाख रुपए नौकरी से पहले तीन किश्तों में देने और बाकी रुपए नौकरी लगने के बाद देने को कहा। वह उनकी बातों में आ गई। इसके बाद उसने अपनी बेटी के सभी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी दी और नितिन अग्रवाल को दो लाख रुपए नकद भुगतान किया।