हरियाणा BJP में अब आसान नहीं होगी जॉइनिंग:बिना संगठन की रजामंदी के नहीं होगी एंट्री; पार्टी ने स्टेट-डिस्ट्रिक्ट लेवल की कमेटियां बनाईं, इसकी तीन वजह

हरियाणा बीजेपी में अब बाहरी लोगों की एंट्री आसान नहीं होगी। बिना संगठन के रजामंदी के दूसरे दलों के नेता अब पार्टी में नहीं आ सकेंगे। इसकी और कोई वजह नहीं है, बीजेपी ने जॉइनिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। संगठन ने स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर जॉइनिंग कमेटियों का गठन कर दिया है। संगठन में अब जो भी जॉइनिंग से जुड़े फैसले होंगे, वह इन कमेटियों के स्तर पर ही लिए जाएंगे।

सबसे अहम बात यह है कि इन कमेटियों में मंत्रियों, विधायकों, जिलाध्यक्षों को और सीनियर नेताओं को शामिल किया गया है। स्टेट लेवल पर बनी कमेटी में चार सदस्यों को शामिल किया गया है, वहीं डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बनी कमेटी में तीन सदस्यों को जॉइनिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

E-Paper 2025