हिसार की ग्रोवर मार्केट में देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सोमवार देर रात एक कार में आग लग गई। दरअसल, पड़ाव निवासी एक व्यक्ति अपनी रिट्ज कार से किसी काम जा रहा था। जब वह ग्रोवर मार्केट पहुंचा तो कार में से धुआं निकलने लगा।
देखते ही देखते कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की व्यक्ति को कार से डॉक्यूमेंट व जरूरी सामान निकालने का समय नहीं पाया और कार कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जल गई। इसके बाद मौके पर डायल 112 पहुंची और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल की गाड़ी ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। व्यक्ति ने बताया कि उसकी पेट्रोल की कार है और अचानक इसमें आग लग गई।
कार चालक ने बताया कि उसे खुद समझ नहीं आया कि उसकी कार में आग कैसे लग गई। उसने बताया कि वह किसी काम से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। मगर अचानक आग लग गई और उसे संभलने का मौका मिलता इससे पहले ही आग फैल गई।