हिसार में रिटायर्ड महिला को 5 जगह चाकू मारे:6 तोला सोना-15 हजार कैश गायब, FIR में सिर्फ लूट की धारा, टूटा चाकू मिला

हरियाणा के हिसार में जवाहर नगर गली नंबर 6 में रिटायर्ड एचएयू कर्मी उर्मिला (70) पर तेजधार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने सिविल लाइन थाने में फिलहाल लूट की धारा (BNS 311) में केस दर्ज किया है, जबकि हत्या के प्रयास की धारा अभी जोड़ी नहीं गई है।

वहीं महिला के बेटे से लेकर पड़ोसी तक बयान दे चुके हैं कि महिला पर चाकू से हमला किया गया है और डॉक्टर पर भी चाकू से वार की पुष्टि कर चुके हैं। वहीं पुलिस को साक्ष्य के रूप में चाकू भी बरामद हो गया है। महिला के बेटे अनुरोध के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

बेटे ने बताया था कि उसकी मां के पर्स से 6 तोला सोना और 15 हजार कैश गायब था। पुलिस ने गांव डाटा की रहने वाली तमन्ना पुत्री संजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस की एफआईआर से खुलासा हुआ है कि युवती ने महिला के शरीर पर 5 बार चाकुओं से वार किया। इसके बाद चाकू टूट गया। पुलिस ने महिला के बेड से चाकू के 2 टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार 16 सेमी. लंबे चाकू से महिला पर वार किया गया।

चाकू बीच से टूट गया। दो हिस्से में 8 सेमी. के टुकड़े बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने महिला के बेड, पर्दे और घर के रैंप से खून के नमूने लिए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी महिला का उपचार सपड़ा अस्पताल में चल रहा है। वह अभी बयान देने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए उनके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।

जानिए पुलिस की एफआईआर में क्या लिखा…

मैं चंडीगढ़ गया था, घर में मां अकेली थी : पुलिस को दी शिकायत में अनुरोध उर्फ बंटी ठकराल ने बताया कि मैं हिसार के जवाहर नगर में रह हूं और मेरी माता उर्मिला रानी ठकराल उम्र 70 साल जो कि एचएयू के होम साइंस डिपार्टमेंट से वर्ष 2014 में रिटायर्ड हुई हैं, जो आज कल घर पर ही रहते हैं। मैं 14 सितंबर 2025 को अपने बच्चों के साथ किसी निजी काम से चंडीगढ़ गया था। माता जी घर पर अकेली थी।

मुझे 3 बजे पड़ोसियों का फोन आया : अनुरोध ने बताया कि मुझे समय करीब दोपहर करीब 3 बजे पड़ोसियों का फोन आया कि किसी तमन्ना नामक लड़की ने लूट के इरादे से आपके घर में घुसकर अपनी माता जी को जान से मारने की नीयत से तेजधार हत्यारों से हमला कर के घर से नकदी व अन्य कीमती समान लूट कर घर से फरार हो गई है और अपनी माता जी की हालत गंभीर है। सूचना पाकर मैं वापस हिसार आया।

घर संभाला तो 6 तोला सोना गायब मिला : बेटे ने बताया कि चंडीगढ़ से हिसार आकर अपनी माता को संभाला व मौका पर जाकर पड़ोसियों से पूछताछ की। घर का समान संभाला तो पता चला कि घर से माता जी का पर्स जिसमें करीब 15000 नकद, 2 कड़े सोना वजनी 6 तोला व एक मोबाइल, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड गायब मिले। बाकि नुकसान की डिटेल मां के होश आने पर पता चलेगा।

तमन्ना ने जान से मारने का प्रयास किया : बेटे ने बताया कि आस पड़ोस की पूछताछ पर मुझे पता लगा है कि तमन्ना पुत्री संजय निवासी गांव डाटा जिला हिसार ने लूट के लिए मेरी माता को जान से मारने की नियत से हमला किया है। तमन्ना नामक लड़की के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरी माता की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। इस समय मेरी माता सपरा अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हैं।

महिला के गले पर 7 सेमी का घाव सपड़ा अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला उर्मिला के गले पर 2 बार हमला किया गया है। महिला के गले पर सबसे बड़ा 7सेमी का घाव है। गले पर चाकू फेरा हुआ है। इसके अलावा गर्दन के ठीक नीचे एक घाव है जिससे खून बह रहा है। महिला की बाजुओं पर भी चाकू से वार किया गया है। इसी तरह 0.5 सेमी से 1 सेमी तक के घाव बाजुओं व पीठ पर भी है।

महिला के होश में आने पर बयान लेगी पुलिस महिला पर तेजधार हथियार से हमला करने के बाद पुलिस डॉक्टरों की सलाह पर महिला के होश में आने पर उसके बयान ले सकती है। पुलिस का कहना है कि महिला की सही वजह बता सकती है। पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है।

E-Paper 2025