होशियारपुर टैंकर ब्लास्ट: घटना के पास का सीसीटीवी सामने आया:मरने वालों का आंकड़ा 7 पहुंचा, गांव वालों ने फिर हाईवे पर लगाया धरना

पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला में शुक्रवार को देर रात हुए भयंकर हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। इस हादसे में शुरुआती तौर पर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था।

लेकिन इलाज के दौरान बीती रात तक पांच और घायलों की मौत हो गई थी। अब दो लोगों ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 तक पहुंच गई है। वहीं, गांव वासियों द्वारा आज यानी रविवार को फिर से हाईवे पर धरना लगा दिया गया था। जिसके बाद फिर से हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया।

हादसा रात 9.57 पर हुआ, सीसीटीवी आया सामने

क्राइम सीन के पास लगे एक सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हादसा रात 9 बजकर 56 मिनट पर हुआ। फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले सब्जियों से भरी एक पिकअप गाड़ी ने गैस टैंकर को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत ही गैस का रिसाव होने लगा और चंद ही मिनटों में पूरा इलाका गैस से भर गया। गैस फैलने के बाद अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गांव आग के गोलों में तब्दील हो गया।

पढ़ें क्या है पूरा मामला

होशियारपुर में सब्जी से भरी पिकअप की टक्कर से LPG टैंकर में हुए ब्लास्ट में अब तक एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्लास्ट के बाद करीब 200 मीटर के दायरे में आती लगभग 25 दुकानों और 10 घरों को नुकसान हुआ पहुंचा है। कई घरों की छतें गिर गईं।

जिस पिकअप की टैंकर के नोजल से टक्कर हुई, उसके ड्राइवर का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। जबकि, टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई थी। CM भगवंत मान ने मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख का मुआवजा और घायलों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया था। बता दें कि शुक्रवार और शनिवार करीब 14 घंटे तक हाईवे बाधित रहा था।

घायलों ने बताया है कि यह धमाका इतना जबरदस्त था कि लोगों को लगा जैसे पाकिस्तान ने मिसाइलें दाग दी हों। उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। ब्लास्ट के बाद गैस के रिसाव के साथ आग फैली तो लोगों के छतों पर रखा सारा सामान भी जल गया। पुलिस की बैरिकेडिंग भी पूरी तरह से जल गई थी।

E-Paper 2025