केरल विधानसभा का सत्र कल से, दामाद के साथ नजर आएंगे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

पिनराई विजयन की दूसरी सरकार के शपथ लेने के तीन दिनों बाद 24 मई से 15वीं केरल विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। कड़े कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत शुरू होने जा रहा यह सत्र 14 जून तक चलेगा। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर पी. रहीम नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

नई विधानसभा में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब मुख्यमंत्री विजयन सदन में अपने दामाद पीडब्ल्यूडी मंत्री पीए मुहम्मद रियास के साथ नजर आएंगे। इस बार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी होगा। 14वीं विधानसभा में पांच वर्षो तक विजयन के साथ बहस करते रहे रमेश चेन्निथला की जगह तेजतर्रार नेता वीडी सतीशन लेंगे।

140 सदस्यीय विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 25 मई को होगा। सत्ताधारी वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा ने इस पद के लिए त्रिताला विधायक एमबी राजेश का नाम घोषित कर दिया है। राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान 28 को परंपरागत संबोधन करेंगे और वित्त मंत्री 21-22 के लिए संशोधित बजट रखेंगे। चार जून को वह लेखा अनुदान पेश करेंगे।

सीएम के साथ 20 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की ली थी शपथ

बता दें कि केरल में गुरुवार को पिनरई विजयन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वह लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उनके साथ 20 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है। कोरोना संक्रमण के बीच सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने विजयन और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है।