किसी व्यक्ति को कोरोना है या नहीं इसका पता लगाने में कुत्ते महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अभी तक कुत्ते मुश्किल मामलों को सुलझाने में पुलिस की मदद करते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्ते अपने सूंघने की क्षमता के बल पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति का भी पता लगा सकते हैं। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है।
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने सोमवार को कहा कि SARS-CoV-2 वायरस से संक्रमित लोगों द्वारा पहने जाने वाले मोजे को सूंघकर प्रशिक्षित खोजी कुत्तों को कोरोना गंध की पहचान कराकर उनको एयरपोर्ट और सामूहिक सभा स्थलों पर तैनात किया जा सकता है ताकि वो वहां कोरोना संक्रमितों की पहचान कर सकें।
वैज्ञानिकों ने कहा कि दो टीमों में काम करते हुए, कोविड प्रशिक्षित कुत्ते आधे घंटे के अंदर ही एक विमान से आने वाले कई सौ लोगों की जांच कर सकते हैं। वैज्ञिनकों ने एक प्रारंभिक चरण के अध्ययन के परिणाम प्रस्तुत किए जिसमें 3500 लोगों द्वारा पहने गए बिना धोए मोजे या टी-शर्ट का उपयोग किया गया था। शोधकर्ताओं ने कहा कि कुत्ते एसिम्टोमेटिक या माइल्ड COVID संक्रमितों का पता लगाने में भी कामयाब रहे। इसके अलावा पिछले साल के अंत में ब्रिटेन में मिले वैरिएंट के मामलों का भी पता लगा पाए।
इस रिसर्च में काम करने वाले डरहम विश्वविद्यालय के बायोसाइंसेज विभाग के प्रोफेसर स्टीव लिंडसे ने कहा, ‘कुत्ते बड़ी संख्या में लोगों में कोरोना संक्रमण का पता लगाकर ब्रिटेन में फिर से इसके संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।’
इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व करने वाले लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक रोग नियंत्रण विशेषज्ञ जेम्स लोगन ने कहा कि अन्य स्क्रीनिंग विधियों के मुकाबले पर खोजी कुत्तों द्वारा स्क्रीनिंग ज्यादा बेहतर है। यह ज्यादा सटीक और बड़ी संख्या में लोगों के समूह की तेजी से जांच करने में सक्षम है।