नेपाल के बाद चीन ने भूटान में 8 किमी भीतर बसाया कस्बा, सेना और पुलिस को किया तैनात

चीन अपने किसी पड़ोसी की जमीन हथियाने से बाज नहीं आ रहा। नेपाल के साथ भूटान की जमीन पर भी वह वर्षो से धीरे-धीरे करके कब्जा कर रहा है। भूटान के भीतर उसने एक कस्बा भी बना लिया है। यह बात सीमावर्ती इलाके के ताजा सर्वे में सामने आई है।

ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट न्यूजडॉटकॉमडॉटएयू (News.com.au) के मुताबिक भूटान की सीमा के आठ किलोमीटर भीतर घुसकर चीन ने वहां एक पूरा कस्बा बसा दिया है। इस कस्बे में स़़डकें, बिजलीघर, कम्युनिस्ट पार्टी की दो इमारतें, एक संवाद केंद्र और सेना व पुलिस की चौकियां हैं।

बीते अप्रैल में चीन ने युन्नान प्रांत के कुनमिंग शहर में एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया था। इस प्रतिनिधिमंडल के सामने चीनी अधिकारियों ने अपनी दक्षिणी पर्वतीय सीमा के बारे में बताया। इसमें भूटान का बड़ा हिस्सा भी शामिल था। सांस्कृतिक रूप से भूटान के लोग तिब्बत के ज्यादा नजदीक हैं। वे भारत के जितने नजदीक हैं, चीन से उतने ही दूर हैं। यहां तक कि चीन का दूतावास भी भूटान की राजधानी थिंपू में नहीं है।