Sushmita Sen की भाभी चारू असोपा ने सुनाई अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज़, बताया खबर सुनकर कैसा था सबका रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर पर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है। सुष्मिता की भाभी चारू असोपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए ये गुड न्यूज़ शेयर की है कि वो मां बनने वाली हैं। चारू ने इंस्टा अकाउंट पर अपना एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए चारू ने लिखा, ‘ग्रेटफुल, थैंकफुल, ब्लेस्ड’।

वहीं, दूसरी तरफ सुष्मिता के भाई राजीव ने भी इंस्टाग्राम के जरिए सबके साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की है। राजीव ने चारू के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो राजस्थानी पारंपरिक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए राजीव ने लिखा, ‘खुशियां रास्ते में हैं। हम तीन’। चारू की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर घर में सभी काफी कुश हैं। इस बारे में राजीव ने ईटाइम्स से बता की और अपनी खुशी ज़ाहिर की। राजीव ने कहा, ‘मैं इस सच पर अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि हम पैरेंट्स बनने वाले हैं। मुझे ये सपने जैसा महसूस हो रहा है। लेकिन अब ये सपना सच हो रहा है। जब मैंने ये सुना की मैं पापा बनने वाला हूं मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ।

वहीं इस बारे में बात करते हुए चारू ने बताया, ‘जब मुझे पहली बार ये पता चला मैं कांप रही थी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं 15-20 मिनट बाथरूम में ही बैठी रही, फिर मैंने राजीव को इस बारे में बताया और थोड़ी देर तक तो वो भी यकीन नहीं कर पाया। हम दोनों की बड़ी मिक्स फीलिंग था। हमें इस बारे में देर रात में पता चला तो हम कन्फ्यूज़ थे कि घर में सबको अभी बताएं या सुबह, लेकिन हमसे रुका नहीं गया हमने रात को ही सबको वीडियो कॉल लगा दिया। सब बहुत शॉक्ड थे, हैरान था, एक्साइटेड थे, खुश थे काश में उनके रिएक्शन रिकॉर्ड कर पाती’। एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘सुष्मिता दीदी तो बहुत एक्साइटेड हैं। वो लगातार मुझे वॉइस नोट भेजती रहती हैं वो बच्चे के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं। मेरे घर में भी सब बहुत ज्यादा खुश हैं कई सालों बाद घर में कोई छोटा बच्चा आने वाला है।