देश में 5G सर्विसेज की बहु-प्रतीक्षित शुरुआत से अगले दो साल में टेलीकॉम सेक्टर में बंपर भर्तियां होने की उम्मीद है। TeamLease के एक सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक इस सर्विस की शुरुआत से टेलीकॉम सेक्टर में बड़े पैमाने पर कॉन्ट्रैक्चुल नौकरियां आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 5G की वजह से इस सेक्टर में सबसे ज्यादा भर्तियां होंगी। दूरसंचार विभाग (DoT) इस महीने की शुरुआत में पहले ही 5G ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। इसके तहत विभाग ने ट्रायल के लिए टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea की अर्जियों को स्वीकार कर लिया था।
TeamLease Services के बिजनेस हेड (टेलीकॉम, आईटी और ITES, मीडिया और गवर्नमेंट) देवल सिंह ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में कॉन्ट्रैक्चुल नियुक्तियों को लेकर परिदृश्य काफी सकारात्मक है।
सिंह ने बताया, ”स्टाफिंग इंडस्ट्री के लिहाज से टेलीकॉम वर्टिकल सबसे बड़े बाजार में से एक है….यह एक ऐसा वर्टिकल है जिसमें कोविड के समय में भी वृद्धि देखने को मिली…हमें उम्मीद है कि यह 2021 में भी जारी रहेगा।”
उन्होंने कहा, ”भविष्य में 5G की शुरुआत से इकोनॉमी के साथ लेबर मार्केट को बूस्ट मिलेगा।”
TeamLease के मुताबिक इस साल टेलीकॉम सेक्टर में नई प्रतिभाओं की जरूरत में 18 फीसद की वृद्धि देखने को मिलेगी। उसने कहा है कि इस सेक्टर में टेक्नीशियन, इंस्टॉलेशन इंजीनियर, सिविल इंजीनियर से लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर तक के प्रोफाइल के लिए भर्तियां होंगी।
उल्लेखनीय है कि 2020 में लॉकडाउन और लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों के बीच टेलीकॉम सेक्टर में कॉन्ट्रैक्चुअल स्टाफ की मांग में वृद्धि देखने को मिली। इसकी वजह यह है कि वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्किंग एवं सोशल डिस्टैंसिंग से जुड़े नियमों के चलते डेटा की जरूरत नई ऊंचाईयों पर पहुंच गई है। इस वजह से इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को नेटवर्क क्षमता के विस्तार के लिए निवेश करना पड़ा। लॉकडाउन के दौरान टेलीकॉम सर्विसेज को जरूरी सेवाओं वाले सेक्टर में चिह्नित किया गया था।