सीडीएस में क्षितिज ने हासिल की देश में दूसरी रैंक, कहा, देश की सेवा से बड़ा कोई सौभाग्य नहीं

शहर के कोशलपुरी कॉलोनी निवासी दवा व्यवसायी रविप्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र क्षितिज कुमार श्रीवास्तव ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा में देश में दूसरी रैंक हासिल कर जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर पद के लिए उसका प्रशिक्षण ऑफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में होगा, जिसके बाद उनकी तैनाती होगी। क्षितिज के पिता ने इस उपलब्धि का श्रेय श्रीअध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज के संस्थापक गुरुदेव पं. रामकृष्ण पांडेय आमिल को दिया है। कहा, उनकी कृपा से बेटे ने यह सफलता हासिल की है।

जिंगलबेल अकादमी से 12 तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद क्षितिज ने साकेत महाविद्यालय से बीए किया। बीएचयू से कॉनफिलिक्ट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट से एमए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे क्षितिज ने इसी दौरान सीडीएस की परीक्षा दी और दूसरी रैंक हासिल कर नाम रोशन कर दिया। परिवार में हर्ष का माहौल है। क्षितिज की बड़ी बहन ईशा श्रीवास्तव बैंक ऑफ इंडिया अकबरपुर में कार्यरत है। क्षितिज ने इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों, स्वजनों और मित्रगणों को दिया है। कहा कि देश की सेवा से बड़ा सौभाग्य मेरे लिए कुछ नहीं है।