BU Admission 2021-22: बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू, एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस के लिए आखिरी तारीख 30 जून

Bundelkhand University (BU) Admission 2021-22: बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय (बीयू) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। विश्वविद्यालय द्वारा एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस (कटेगरी-ए) और मेरिट आधार पर डायरेक्ट एडमिशन (कटेगरी-बी) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 25 मई 2021 से शुरू कर दी है। बीयू द्वारा जारी एडमिशन 2021-22 से सम्बन्धित विज्ञापन (सं.01/2021-22) के अनुसार एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस के लिए विलंब शुल्क के 30 जून 2021 तक आवेदन किये जा सकते हैं और 5 जुलाई तक 600 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर पाएंगे। इसी प्रक्रार, मेरिट आधार पर डायरेक्ट एडमिशन के कोर्सेस के लिए 15 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के और 20 जुलाई तक 300 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन किये जा सकेंगे।

इन कोर्सेस के लिए अगस्त 2021 में होगा एंट्रेंस

बीयू एडमिशन 2021-22 विज्ञापन के अनुसार कटेगरी-ए यानि प्रवेश परीक्षा के आधार पर जिन कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा उनमें साइंस (बीएससी, एमएससी, पीजी डिप्लोमा), एग्रीकल्चर (बीएससी, एमएससी) मेडिकल (डीफार्मा, एमफार्मा, बीएससी नर्सिंग, बीपीटी), टेक्निकल और मैनेजमेंट कोर्सेस (बीटेक, बीआर्क, बीफार्मा) में दाखिला दिया जाएगा। इन कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगस्त 2021 के पहले सप्ताह के दौरान किया जाएगा।

इन कोर्से के लिए मेरिट के आधार पर होगा दाखिला

दूसरी तरफ, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए जिन कोर्से में क्वालिफाईंग एग्जाम के मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा उनमें आर्ट्स फैकल्टी (बीए, बीएफए, बीलिब, बीपीईएस, बीपीएड, एमपीईएस, पीजीडीईएम, एमए, एमलिब, एएफए, एमबीए और एमएसडब्ल्यू), कॉमर्स फैकल्टी (बीबीए, बीकॉम और एमकॉम), एजुकेशन फैकल्टी (बीएड, बीएलएड और एमएड) और लॉ फैकल्टी (बीएएलएलबी, एलएलबी और एलएलएम) के कोर्सेस शामिल हैं।

आवेदन शुल्क

बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए एंट्रेंस बेस्ड कोर्से में दाखिले के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये (एससी/एसटी के लिए 550 रुपये) और डायरेक्ट एडमिशन कोर्सेस के लिए अप्लीकेशन फीस 700 रुपये (एससी/एसटी के लिए 350 रुपये) निर्धारित किया गया है।