कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट के बावजूद हरियाणा में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। महामारी से बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था जिसे 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिखित आदेश जारी किए जाएंगे। पिछले कुछ दिनाें से चर्चाएं चल रही थीं कि राज्य में स्कूल 1 जून से खुल सकते हैं।
शिक्षा मंत्री बोले, महामारी नियंत्रित होने के बाद ही शुरू होंगी कक्षाएं
पहली जून से स्कूल खुलने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ कर दिया कि स्कूल खोलकर बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता। लाकडाउन में ढील देकर बाजार खोलने की बात और है तथा स्कूलों को खोलने की और। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में होने के बाद ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक बढ़ा दिया गया है।
छात्र संख्या बढ़ने पर फिर शुरू होंगे पूर्व में बंद किए स्कूल, पोर्टल पर करें आवेदन
वहीं, पूर्व में छात्र संख्या कम होने के कारण दूसरे विद्यालयों में समायोजित किए गए स्कूलों को बच्चे बढ़ने की स्थिति में दोबारा खोला जाएगा। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत, जन प्रतिनिधि और ग्रामीण शिक्षा विभाग के पोर्टल http://14.192.19.188/School request पर आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान हरीओम राठी व प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोलने के फैसले का स्वागत किया है।
उन्होंने तमाम प्राथमिक शिक्षकों का आह्वान किया कि वे प्रदेश के सभी विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने के अभियान में जुट जाएं। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सदस्यों, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों, ग्राम सभा व शहरी क्षेत्रों में पार्षदों, जन प्रतिनिधियों व एसएमसी सदस्यों की मदद ली जा सकती है।
पति सरकारी सेवा में हो तो महिला शिक्षकाें को तबादलों में मिलेगा लाभ
सरकारी स्कूलों में कार्यरत नियमित महिला अध्यापकों को पति के सरकारी कर्मचारी होने पर आनलाइन तबादलों में अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलेगा। अगर महिला अध्यापक का पति किसी राज्य सरकार या केंद्र सरकार के किसी विभाग, निगम या बोर्ड में कार्यरत है तो उसे आनलाइन तबादलों के दौरान पांच अंकों का लाभ दिया जाएगा।