केरल विधानसभा का पहला सत्र जारी, किसानों की आय बढ़ाने से लेकर सब्जियों के उत्पादन पर बोले राज्यपाल

केरल विधानसभा का पहला सत्र राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvanathapuram) में चल रहा है। सत्र को संबोधित करते हुए सबसे पहले राज्यपाल आरिफ खान ने किसानों की आय बढ़ाने से लेकर सब्जियों के उत्पादन पर बयान दिया।

अगले पांच वर्षों में किसानों की आय 50 फीसद बढ़ाने का दिया भरोसा

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा,’मेरी सरकार अगले 5 वर्षों में किसानों की आय 50 फीसद तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य के लिए कृषि प्रसंस्करण और नए छोटे पैमाने पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग सहित कृषि पार्क स्थापित करके मूल्यवर्धन को मजबूत किया जाएगा।

सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने पर भी बोले राज्यपाल

इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि केरल में सब्जियों का उत्पादन अगले पांच वर्षों में बढ़ाया जाएगा। इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की तरफ भी ध्यान दिया जाएगा।

लक्षद्वीप के लोगों को मिल सकता है केरल का साथ

बता दें कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के तीन दिन बाद सोमवार से 15वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू किया गया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखा गया। पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे विधायकों को शपथ दिलाई गई। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर पी. रहीम ने नए विधायकों को शपथ दिलाई। वहीं माना जा रहा है लक्षद्वीप के लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए केरल विधानसभा द्वारा संयुक्त प्रस्ताव पारित किया जा जाए। बता दें कि हाल ही में लक्षद्वीप के प्रशासक के हाल के कदमों की कड़ी आलोचना हुई है।