Air India के यात्रियों के लिए खास खबर, 30 जून तक मिलेगी अब यह सर्विस

Covid 19 के कारण दुनियाभर में Coronavirus Protocol का सख्‍ती से पालन हो रहा है। ऐसे में Travel restrictions भी लागू हैं। इस बीच, Air India ने अपने यात्रियों के लिए थोड़ी राहत का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि जिन यात्रियों को देश में जहां कहीं भी यात्रा करनी हो, वे बिना एक्‍सट्रा फीस के यात्रा की तारीख, उड़ान संख्या और सेक्टर में बदलाव कर सकते हैं। यह ऑफर 30 जून 2021 तक बढ़ाया जा रहा है।

Air India ने रखीं ये शर्तें

Air India के Tweet के मुताबिक यह ऑफर घरेलू यात्रा के साथ सभी 098 डॉक्यूमेंट्स पर लागू है। लेकिन एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जारी टिकटों पर लागू नहीं होगा। ऐसे यात्रियों को पहले ही ऑफर मिल चुका है। 30 जून 2021 तक के टिकटों पर यह ऑफर मिलेगा। पैसेंजर अपने मौजूदा टिकटों की वैधता के मुताबिक नई तारीखों के लिए फिर से बुकिंग कर सकते हैं। टिकट कब खरीदा गया, इसका फ्री चेंज ऑप्शन पर असर नहीं पड़ेगा।

इन बातों का रखें ध्‍यान

अगर यात्री सेक्टर बदलने का फैसला करता है तो शुल्क माफ किया जाएगा लेकिन अन्य चार्ज देना होगा।

हर प्रकार के रियायती टिकटों और रिडेंप्शन टिकटों पर भी यह ऑफर लागू है।

जो यात्री चेंज ऑप्शन का फायदा ले चुके हैं लेकिन नई तारीख में सामान बुकिंग नहीं हो रही है, वे किराए में डिफरेंस को चुकाकर बुकिंग कर सकते हैं।

जो यात्री पहले फ्री चेंज ऑफर का फायदा ले चुके हैं, वे फिर इसे avail कर सकते हैं।