MP will unlock on June 1: मुख्यमंत्री ने कहा- बिना मास्क के जो सामान लेने आए उसे मत देना, दुकान भी चलाना है और कोरोना को भी रोकना है

एक जून से धीरे-धीरे काम-धंधा चालू होगा। हमें अब दुकान भी चलाना है और कोरोना संक्रमण को भी रोककर रखना है। यदि हम पूरी सावधानियां रखेंगे तो कोरोना नहीं फैलेगा। इसके लिए हमें आत्म अनुशासन रखना होगा। ऐसे किसी भी ग्राहक हो सामान न दें, जो बिना मास्क लगाए आया हो।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खातों में 61 करोड़ रुपये किए अंतरित

दुकानदार स्वयं भी मास्क लगाएं और टीकाकरण भी कराएं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कही। उन्होंने छह लाख 10 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खातों में कुल 61 करोड़ रुपये अंतरित किए।

मुख्यमंत्री ने विक्रेताओं से कहा- ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी रहे

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पथ विक्रेताओं से कहा कि दुकान पर हाथ साफ करने का इंतजाम रखें। ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी रहे, इसके लिए दुकान के बाहर गोले बनाए जाएं। प्रदेश में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है, हर व्यस्क व्यक्ति टीका जरूर लगवाए।

मुख्यमंत्री ने कहा- ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खातों में एक-एक हजार का सहायता अनुदान जमा कराया

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों को अब शिथिल कर रहे हैं पर इसमें सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खातों में एक-एक हजार रुपये का सहायता अनुदान जमा कराया। साथ ही कहा कि चार लाख 10 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं के प्रकरण बैंकों में हैं। इन सभी को जल्द ही 10-10 हजार रुपये का ऋण मिलेगा।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 10-10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण

मुख्यमंत्री ने पूछा कि ऋण मिलने में कोई परेशानी तो नहीं हुई इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं से संवाद भी किया। उन्होंने सीहोर, गुना, कटनी और छिंदवाड़ा के हितग्राहियों से बात की और पूछा कि बैंक से ऋण प्राप्त करने में कोई दिक्कत तो नहीं आई। कहीं चक्कर तो नहीं लगाने पड़े। सभी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 10-10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण आसानी से मिल गया।