जब जीतते-जीतते IPL का अपना पहला खिताब हार गई विराट कोहली की RCB

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी अभी तक अपने पहले खिताब से दूर है, लेकिन आरसीबी की किस्मत में तीन बार ऐसा हुआ है जब टीम फाइनल में पहुंची है। हालांकि, विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए खिताब अभी भी दूर ही है। ऐसा ही एक मौका आखिरी बार आरसीबी के लिए साल 2016 में आज ही के दिन यानी 29 मई 2016 को आया था, लेकिन करीबी हार ने कप्तान कोहली का सपना तोड़ दिया था।

दरअसल, आइपीएल के 2016 के सीजन का फाइनल मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। खिताबी भिड़ंत में हैदराबाद की टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान वार्नर ने 38 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए थे, जबकि बेन कटिंग ने 15 गेंदों में तूफानी 39 रन बनाए थे। युवराज सिंह ने 38 रन की पारी खेली थी, जबकि शिखर धवन 28 रन बनाकर आउट हुए थे।

उधर, 209 रन का स्कोर बैंगलोर की टीम के लिए बड़ा नहीं था, क्योंकि कप्तान विराट कोहली करीब 900 रन बना चुके थे। क्रिस गेल भी लय में थे और आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी और मैदान भी छोटा था। इस तरह ये लक्ष्य फाइनल के हिसाब से बड़ा था, लेकिन आरसीबी के लिए स्कोर बड़ा नहीं था। हुआ भी ऐसा ही कुछ, क्योंकि पहले विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल ने 10.3 ओवर में 114 रन जोड़े। दूसरे विकेट पर आरसीबी का स्कोर 12.5 ओवर में 140 रन था। एबी डिविलियर्स क्रीज पर थे, लेकिन वे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

आरसीबी ने 209 रन के जवाब में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन बना लिए और टीम 8 रन से पहला खिताब जीतने से चूक गई। इसके बाद कप्तान विराट कोहली एक भी बार टीम को फाइनल में पहुंचाने में सफल नहीं रहे। वहीं, अगर साल 2016 के सीजन की बात करें तो कप्तान विराट कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और सात अर्धशतक शामिल थे। अगर विराट कोहली फाइनल जीतने में सफल होते तो उनके लिए वो सीजन यादगार होता।