Haryana BSEH 12th Exam 2021: हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा पैर्टन में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, चेक करें अपडेट

Haryana BSEH 12th Exam 2021: देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी की लहर अब कुछ धीमे पड़ने लगी है। नए मामलों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। इसी बीच कुछ राज्यों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी है। इनमें असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं। वहीं अब हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा से भी जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ( Board of School Education Haryana, BSEH) 12वीं की परीक्षाएं जून के अंतिम सप्ताह या फिर जुलाई में बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित कर सकता है। इसके अलावा बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं के पैर्टन में भी बड़ा बदलाव कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट में संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड अगर परीक्षाएं जून-जुलाई में आयोजित करता है, तो उसमें छात्रों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में 12वीं के छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि, वे परीक्षा से जुड़ी किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।

वहीं पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के शेड्यूल की बात करें तो हाल ही में यहां की राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी। इसके अनुसार, ‘राज्य सरकार ने कहा है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा जुलाई और अगस्त में उनके संबंधित स्कूलों के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने घोषणा की है कि राज्य में कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा इस साल जुलाई के महीने में सीबीएसई बोर्ड की ओर से निर्धारित प्रारुप के अनुसार कराई जाएगी। हालांकि अभी भी दोनों राज्यों में तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।