मंदिरों से चुराया घी और घंटी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख कर तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

गोविंदपुरी थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है। चोरों की पहचान गोविंदपुरी निवासी मुकेश, राजेश और साजन के रूप में हुई है।

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 93 किलो घी, मंदिर की घंटी और अन्य सामान जब्त किया है। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने रविवार को बताया कि 27 मई को मीरा बाई मंदिर के एक सदस्य ने गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि रात को कोई लोहे का दरवाजा तोड़कर मंदिर से घी, मूर्तियां, घंटी और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया है।

इसी बीच गिरी नगर के शिव मंदिर में भी चोरी की घटना घटी थी। 28 मई को तुगलकाबाद एक्सटेंशन में वेयरहाउस से भी चोरी होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि मंदिरों में चोरी करने वाले आरोपित नवजीवन कैंप, गोविंदपुरी में छुपे हो सकते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर छापामारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

इधर, कोटला मुबारकपुर इलाके में एक घर में चोरी करने वाले घोषित बदमाश को सीसीटीवी फुटेज की मदद से 12 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पहले से ही आधा दर्जन चोरी के मामलों में शामिल रहा है। चोरी के चार मोबाइल और दो लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाश की पहचान खिजराबाद निवासी आशीष शर्मा के रूप में की गई है। दक्षिण जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 28 मई को कोटला मुबारकपुर निवासी कुणाल ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

एसएचओ विनय त्यागी के नेतृत्व में टीम बनाई गई फिर सीसीटीवी फुटेज औरों मुखबिर की मदद से 12 घंटे में आशीष को गिरफ्तार कर लिया। उससे चोरी के दो मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए। उसने दो और मोबाइल चोरी की बात कबूल की। उसके घर से दो और मोबाइल बरामद कर लिया गया। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।