इंडिगो ने वरिष्ठ कमिर्यों के लिए अवैतनिक अवकाश योजना लागू की, जाने इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी

इंडिगो ने सोमवार को कहा कि वरिष्ठ कर्मचारियों को सितंबर तक हर महीने चार दिनों तक अनिवार्य अवैतनिक अवकाश पर जाना होगा। उधर, एयरएशिया ने दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु व महाराष्ट्र से आने और जाने के टिकट के फ्री कैंसिलेशन और रीशिड्यूल सुविधा का विस्तार किया है। एयरलाइन यह फैसला इन प्रदेशों में लागू लाकडाउन या कड़े प्रतिबंधों को देखते हुए लिया है।

इंडिगो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (फ्लाइट आपरेशन) ए. मित्रा ने एयरलाइन के पायलटों को भेजे गए पत्र में कहा है, ‘दूसरी लहर ने हम सभी के लिए मुश्किलें पैदा की हैं। परिणाम स्वरूप यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। ऐसे में व्यावसायिक उड़ानों में भी कटौती की जाएगी। इसे देखते हुए कर्मचारियों के लिए अवैतनिक अवकाश लागू किया जाएगा जो 1.5 से चार दिनों का होगा। हालांकि, बैंड बी व बैंड ए के कर्मचारी इससे अप्रभावित होंगे।

सभी पायलटों को एक जून से हर महीने तीन दिनों के अवैतनिक अवकाश पर जाना होगा।’ उधर, एयरएशिया ने एक बयान में कहा, जिन यात्रियों ने दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु व महाराष्ट्र में लाकडाउन लागू होने से पहले टिकट की बुकिंग की है, उनसे टिकट रद करने अथवा दूसरी फ्लाइट के विकल्प को चुनने के लिए अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी।

तेलंगाना से आने व जाने वाली उड़ानों पर जून भर यह सुविधा लागू होगी। कर्नाटक, दिल्ली व तमिलनाडु ने सात जून तक तथा बंगाल व महाराष्ट्र ने 15 जून तक लाकडाउन या प्रतिबंधों का विस्तार कर दिया है। इन राज्यों में लाकडाउन की अवधि तक सुविधा प्रदान की जाएगी।