बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की तरह ही उनकी बेटी आइरा खान काफी चर्चा में रहती हैं। आइरा ने भले ही फिल्मों में डेब्यू न किया हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। आइरा बीते काफी वक्त से अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर लाइम लाइट में हैं। वो अपने फॉलोवर्स के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार करती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी बात को फैंस के साथ बेबाकी से शेयर करती हैं। आइरा पिछले कई महीनों से अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिकरे के साथ अफेयर की खबरों को लेकर कफी चर्चा में हैं। इसी बीच अब आइरा और उनके ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में दोनों के बीच बिताए गई खूबसूरत पलों की झलकियां देखने को मिल रही है।
आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिकरे के साथ नजर आ रही हैं। ये वीडियो आइरा और नुपूर के साथ बिताए लम्हों की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोमांटिक डिनर से लेकर, वैकेशन, पार्टी और वर्कआउट तक के खास पलों के इस वीडियो में दिखाया गया है। दोनों कई ईवेंट पर साथ नजर आ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि दोनों एक दूरसे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयरक करते हैं। वहीं दोनों की बीच की कैमिस्ट्री उनके फैंस को दिल जीत रही है। इस वीडियो के शेयर करते हुए आइरा ने कैप्शन में लिखा- ‘तुम मेरे सहारा हो। स्टूपिड लगते हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं क्यूटी।’
आपको बता दें कि हाल ही में आइरा खान ने अपने नाम का सही मतलब और उच्चारण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल, अब तक मीडिया में आइरा खान का नाम इरा खान लिखा और कहा जाता था। इतना ही नहीं उनके दोस्त भी उन्हें इरा कहकर पुकराते हैं। ऐसे में उन्होंने खुलासा किया कि उनका नाम इरा नहीं बल्कि आइरा है। इस बात को आमिर खान की बेटी ने सोशल मीडिया पर अपना एक खास वीडियो साझा कर बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि जो भी उनके नाम को सही तरीके से नहीं बुलाएगा तो वह उसपर जुर्माना भी लगाएंगी।
वह वीडियो में आइरा खान कहती हैं, ‘मेरा नाम लेकर मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं। वह सभी मुझे इरा कहते हैं। अब मैंने बताने का फैसला किया है कि मेरा नाम आइरा है। जैसे आई और रा।’