UP BEd: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए छात्रों व अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य सरकार ने सत्र 2021-22 से बीएड की फीस को कम कर दिया है। इस संबंध में विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह ने 31 मई को आदेश जारी किए हैं। अब स्टूडेंट्स को आगामी सेशन में दो वर्षीय बीएड में पिछले सेशन की तुलना में 11,250 रुपये कम फीस देनी होगी।
अबतक, पहले वर्ष में 51,250 रूपये और दूसरे वर्ष में 30,000 रुपये यानी कि कुल 81,250 रुपये फीस भरनी होती थी। हालांकि, अब नए सेशन से पहले वर्ष में 45,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, दूसरे वर्ष में 25 हजार रुपये जमा करने होंगे। इस प्रकार से दोनों वर्षों की फीस 70,000 रुपये होगी। यह शुल्क निजी कॉलेजों में बीएड कोर्स पर लागू होगा।
वहीं, चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की फीस प्रति वर्ष 30,000 रुपये होगी। शासन के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड के कारण माता-पिता या अभिभावक की आय में कमी हुई है। ऐसे में, अभिभावकों को राहत देते हुए सरकार ने नए सत्र में बीएड की फीस में कमी करने का निर्णय लिया है। बता दें कि हर वर्ष दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स का बीएड में नामांकन होता है। राज्य सरकार के इस निर्णय से इन स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। आयोजनकर्ता यूनिवर्सिटी लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE 2021) को स्थगित किये जाने से संबंधित नोटिस 17 अप्रैल, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर जारी किया गया था। नोटिस में कहा गया था बीएड जेईई 2021 की परामर्श समिति की ऑनलाइन मीटिंग में 19 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय देश भर में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर लिया गया। नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।