हरियाणा सरकार ने रणदीप घनगस को बनाया मीडिया कोऑर्डिनेटर

हरियाणा की भाजपा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पानीपत के रणदीप घनगस को मीडिया कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किया है । इस पद पर रहते हुए वह सरकार और मीडिया के बीच समन्वय पर काम करेंगे । गौरतलब है कि पूर्व में वरिष्ठ पत्रकार और संपादक के पद पर रहे रणदीप घनगस पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं । कुछ समय पूर्व ही   उन्हें हरियाणा भाजपा का सह मीडिया प्रभारी  नियुक्त किया गया था । उनके अलावा चार अन्य की नियुक्ति भी इस पद पर की गई है।