दयालपुर इलाके में रोडरेज का मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। युवक तो किसी तरह से बच गया, लेकिन गोली एक दुकानदार के पैर में लग गई। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल हालत में दुकानदार नसीम को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार युवक नासिर परिवार के साथ गली मुस्तफाबाद में रहते हैं। नासिर का अपना कारोबार है। मंगलवार दोपहर के समय वह पुराने मुस्तफाबाद की गली नंबर-2 में खड़े थे, उसी वक्त वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनके पैर पर पहिया चढ़ा दिया। नासिक ने इसका विरोध किया तो युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी।
लोगों ने मामले को शांत करवाया दिया, उस वक्त मोटरसाइकिल सवार वहां से चले गए। कुछ देर के बाद वह अपने दो अन्य साथियों के साथ वापस आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। एक गोली पास के एक दुकानदार को जा लगी। गोलियां चलते ही भगदड़ मच गई और आरोपित फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
वहीं, जगतपुरी इलाके में दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। केंद्र सरकार ने तीन तलाक को लेकर सख्त कानून बनाया हुआ है, इसके बावजूद लोग उसका उल्लंघन कर रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार साफिया अपने माता-पिता के साथ गणेश पार्क में रहती हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2016 में उनकी शादी शाहनवाज नाम के युवक के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से पति व ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर पति मारपीट करता, पीड़िता के स्वजन ने किसी तरह दहेज की रकम का इंतजाम कर सुसराल वालों को दी। लेकिन उनकी मांग बढ़ती चली गई, एक दिन अचानक पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया।