Goa 12 Board Exams 2021: गोवा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को राज्य सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया। परीक्षाओं को रद्द किये जाने पर फैसला बुधवार यानी कि 2 जून, 2021 की मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया। बाद में राज्य सरकार के फैसले की जानकारी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) ने दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “काफी विचार-विमर्श के बाद हमने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं रद्द करने का फैसला किया है। बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया’ के जरिए घोषित किये जाएंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार की सुबह कहा था कि गोवा सरकार अन्य राज्यों द्वारा लिए गए बारहवीं की परीक्षाओं पर फैसला शाम को लिया जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से भी इस संबंध में सलाह लेगी। सीएम ने कहा कि बुधवार को गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) और राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें लंबित कक्षा 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार हमारे पास अभी मुख्यमंत्री ने तीन सुझावों की जानकारी दी थी। एक परीक्षा रद्द करना है। दूसरा आंतरिक मूल्यांकन (अकादमिक वर्ष के दौरान दर्ज किए अंक) पर परिणाम घोषित करना है या जो लोग परीक्षा देने के इच्छुक हैं उन्हें इसके लिए उपस्थित होने की अनुमति देना है, और तीसरा दोनों परिणाम (आंतरिक मूल्यांकन और अंतिम परीक्षा) एक साथ घोषित करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि गोवा सरकार शिक्षा विभाग द्धारा उपलब्ध कराए गए सुझावों पर गौर कर रही है और विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्डों द्वारा लिए गए फैसलों का अध्ययन करेगी। इसके अलावा बुधवार शाम तक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से इस संबंध में सलाह लेने के बाद निर्णय लेगी।
बता दें कि हाल ही में यानी कि 1 जून, 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस मीटिंग में पीएम ने सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के निर्देश दिए गए थे। सरकार के इस फैसले के बाद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने भी इस साल अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। सीबीएसई और सीआईएससीई के बाद देश के विभिन्न राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है। इनमें हरियाणा, गुजरात सहित अन्य बोर्ड शामिल हैं।