रोहतक में जलघर में डूबे युवक का शव हुआ बरामद, दोस्तों के साथ गया था नहाने

रोहतक में सेक्टर-34 सनसिटी स्थित जलघर में डूबे युवक का दूसरे दिन तलाशी अभियान के बाद शव बरामद कर लिया गया। दिन निकलते ही अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद शव को बरामद कर लिया गया। बता दें, कि वीरवार शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि जलघर में एक युवक डूब गया है।

इसके बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह टीम के साथ वहां पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि पानी में डूबने वाला युवक संजय नगर निवासी 20 वर्षीय रोहित है, जो अपने दोस्त संजय नगर निवासी प्रिंस और हनुमान कालोनी निवासी आकाश के साथ जलघर के टैंक में नहाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान रोहित उसमें डूब गया था।

काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन वह सिर्फ इतना बता सके थे कि नहाते समय रोहित डूबा है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह रोहित के शव को बरामद कर लिया गया है। फिलहाल शव को पीजीआइएमएस में कोरोना टेस्ट के लिए भिजवाया गया है। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।

रैनकपुरा के युवक का शव भी इस्माइला ड्रेन में मिला

उधर, सांपला थाना पुलिस ने भी शुक्रवार रात इस्माइला गांव के पास ड्रेन से एक युवक का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान रोहतक के रैनकपुरा निवासी 25 वर्षीय अमित उर्फ सोनू के रूप में हुई। पता चलने पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे। युवक के शव का शुक्रवार को कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम होगा। प्राथमिक जांच में पता चला है कि अमित को मिर्गी के दौरे आते थे। वह वीरवार सुबह घर से निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर एक बार घंटी बजी थी, लेकिन फिर स्विच आफ हो गया। हालांकि इस मामले में स्वजनों के बयान नहीं हुए हैं। स्वजनों के बयान के बाद ही मामले का पता चलेगा।