UP Board 10th, 12th Results 2021: यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करने के लिए फाइनल फॉर्मूले पर अंतिम फैसला सीबीएसई की घोषणा के बाद संभव

UP Board 10th, 12th Results 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2021 घोषित किये जाने के लिए हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन के लिए जरूरी फॉर्मूले पर अंतिम फैसला सीबीएसई बोर्ड द्वारा ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया’ निर्धारित किये जाने के बाद किया जा सकता है। पहले हाई स्कूल की परीक्षा कैंसिल किये जाने और फिर 3 जून को इंटरमीडिएट परीक्षाओं को रद्द किये जाने की घोषणा के बाद राज्य सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट के फॉर्मूला को तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की घोषणा गुरूवार को की गयी थी।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2021 के फॉर्मूले के मंथन को लेकर समिति की शनिवार, 5 जून 2021 को हुई बैठक में छात्र-छात्रों को प्रोन्नत किये जाने के लिए विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गयी। बैठक को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर के रिजल्ट तैयार करने में स्टूडेंट्स के उनके हाई स्कूल अंकों, 11वीं कक्षा के अंकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, यदि किसी छात्र या छात्रा के 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के अंक उपलब्ध नहीं होते हैं तो इस मामले में उस छात्र/छात्रा के 12वीं की छमाही परीक्षा के अंकों को निर्धारण में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है। माना जा रहा है कि सीबीएसई द्वारा 15 जून 2021 तक 12वीं रिजल्ट के लिए ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया’ निर्धारित किये जाने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।

इस बीच उत्तर प्रदेश राज्य के हाई स्कूल और इंटमीडिएट के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2021 का फॉर्मूला तैयार कर रही समिति ने शिक्षाविदों, शिक्षकों और आम जनता से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 तैयार करने के फॉर्मूले पर सुझाव आमंत्रित किये हैं। स्टेकहोल्डर्स अपनी राय जारी की की ईमेल आईडी (upboardexamniation2021@gmail.com) पर भेज सकते हैं।